scriptThe terror of thieves. Goods worth lakhs crossed from Swami Dayal Mand | चोरों का आतंक....स्वामी दयाल मंदिर से लाखों का माल पार | Patrika News

चोरों का आतंक....स्वामी दयाल मंदिर से लाखों का माल पार

locationअलवरPublished: Jun 24, 2023 06:05:15 pm

Submitted by:

Pradeep

पिनान के स्वामी दयाल मंदिर में अद्र्धरात्रि घुसे चोरों ने चोरी करने के लिए सामान को अस्तव्यस्त कर दिया। धर्मशाला का ताला तोडकऱ मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए

चोरों का आतंक....स्वामी दयाल मंदिर से लाखों का माल पार
चोरों का आतंक....स्वामी दयाल मंदिर से लाखों का माल पार
बाइक, एलईडी व 55 हजार की नकदी ले गए चोर
अलवर/ पिनान. अलवर-करौली एनएच 921 स्थित संत शिरोमणि स्वामी दयालजी मंदिर से शुक्रवार रात्रि चोर मोटरसाइकिल, एलईडी व 55 हजार रुपए की नकदी चुरा कर ले गए।
मंदिर के महंत जानकी दास ने बताया कि शुक्रवार रात्रि गर्मी अधिक होने के कारण वे धर्मशाला छोडृकर मंदिर प्रांगण की खुली जगह में सो गए थे। करीब एक से तीन बजे के बीच अज्ञात चोर मंदिर में घुस गए। चोरों ने धर्मशाला का ताला तोडकऱ उसमें रखी मोटरसाइकिल, दीवार पर लगी 32 इंची एलईडी, 55000 रुपए की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वे सुबह जागने के बाद धर्मशाला के कमरे में गए तो वहां सामान तितर-बितर पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी महंत ने आसपास के लोगों को बुलाकर दी और राजगढ़ पुलिस को फोन पर सूचना दी गई। सूचना पर बीट इंचार्ज एएसआई होशियार सिंह मय जाब्ते के पहुंचे जहां घटनास्थल का जायजा लिया तथा चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर जांच शुरू कर दी गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.