scriptअलवर में चोर सक्रिय, दुकान की शटर का सेंट्रल लॉक नहीं टूटने पर दुकान की दीवार तोडक़र की चोरी | Theft In A Shop In Bhiwadi Alwar | Patrika News

अलवर में चोर सक्रिय, दुकान की शटर का सेंट्रल लॉक नहीं टूटने पर दुकान की दीवार तोडक़र की चोरी

locationअलवरPublished: Oct 01, 2019 04:49:36 pm

Submitted by:

Lubhavan

Theft In Alwar : अलवर में चोर सक्रिय हैं, भिवाड़ी में दुकान में चोरी की वारदात हुई है।

Theft In A Shop In Bhiwadi Alwar

अलवर में चोर सक्रिय, दुकान की शटर का सेंट्रल लॉक नहीं टूटने पर दुकान की दीवार तोडक़र की चोरी

अलवर. अलवर जिले के भिवाड़ी के फूलबाग थानातंर्गत थड़ा मोड़ स्थित अपना बाजार परचून स्टोर में बीती रात चोरों ने लाखों रुपए के परचून माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कै मरों में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर दो लोग खेतों की तरफ से दीवार तोडऩे का प्रयास करते हैं। रात करीब एक बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक सरिया और सब्बल की मदद से दीवार को तोड़ते हैं। उसके बाद करीब 4 बजकर 40 मिनट पर स्टोर में घुसे और 5 बजकर 10 मिनट तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी का माल लेकर जाते हुए चोरों की कोई फुटेज नहीं मिली है। स्टोर मालिक के भाई देवेश ने शक के आधार पर बताया कि पास से गुजर रहे अलवर-भिवाड़ी रोड पर किसी चौपहिया या ऑटो में चोरी का सामान रखकर ले गए हैं।
शटर का सेंटर लॉक ना टूटा तो तोड़ी दीवार

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों ने पहले स्टोर के शटर को तोडऩे का प्रयास किया। लेकिन शटर में सेेंटर लॉक होने की वजह से चोर अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने खेतों की ओर से दीवार तोडऩा शुरू किया। करीब तीन घंटे तक चोरों ने दीवार को सब्बल की मदद से तोड़ा और वे कामयाब
हो गए।
सूखे मेवे सहित एक लाख से अधिक का सामान और 33 हजार रुपए चुराए

स्टोर मालिक थावरचंद सैनी ने फू लबाग थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि चोर ड्राईफ्रूट सहित करीब एक लाख तीस हजार रुपए का परचून का सामान और गल्ले से करीब 33 हजार रुपए चुरा ले गए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो