अलवर

अलवर जिले के इस बैंक में 7 दिन में दूसरी बार घुसे चोर, लेकिन नहीं हो सके कामयाब, लोगों ने उठाई यह मांग

7 दिन में दो बार बैंक लूटने के प्रयास के बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में चौकी खुलवाने की मांग की है।

अलवरFeb 13, 2019 / 06:05 pm

Hiren Joshi

अलवर जिले के इस बैंक में 7 दिन में दूसरी बार घुसे चोर, लेकिन नहीं हो सके कामयाब, लोगों ने उठाई यह मांग

अलवर जिले के मुण्डावर क्षेत्र के समीपवर्ती गांव पेहल में स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय बैंक में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। बदमाशों ने सात दिन पूर्व भी इसी बैंक पर चोरी का प्रयास किया था।श ाखा प्रबंधक आशीष मीणा ने बताया कि बुधवार प्रात: जब वे शाखा में पहुंचे तो देखा कि शाखा के बाहर खिडक़ी टूटी हुई थी, साथ ही अंदर के दरवाजों के ताले तोडकऱ अंदर रखे सेफ को तोडऩे का प्रयास किया है, लेकिन सेफ टूट नहीं पाया, जिससे बैंक में रखा कैश बच गया। सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता चला कि कुल तीन लोग थे, जिनमे से एक ने हेलमेट व अन्य दो ने मुंह पर कपड़ा बाँध रखा था, उन्होंने सबसे पहले बैंक के बाहर लगा हुआ कैमरा तोड़ दिया और खिडक़ी को तोडकऱ अंदर घुसे, अंदर घुसने के बाद चोरों ने बैंक के पावर सिस्टम को बंद कर दिया जिससे सीसीटीवी बंद हो गए। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। इस बैंक में 7 दिन पूर्व भी चोरी का प्रयास हो चुका है। ऐसे में लोगों ने यहां पुलिस चौकी खुलवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाए हो रही है, लेकिन पुलिस की ओर से अपराध रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Home / Alwar / अलवर जिले के इस बैंक में 7 दिन में दूसरी बार घुसे चोर, लेकिन नहीं हो सके कामयाब, लोगों ने उठाई यह मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.