नवरात्र आगाज के साथ बाजारों में छाई रौनक, भाईदूज तक रहेगा खरीदारी का बूम
अलवरPublished: Oct 15, 2023 06:30:24 pm
शारदीय नवरात्र रविवार से प्रारंभ हो गए। इसी के साथ बाजार में खरीदारी की रौनक छा गई है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं। खरीदारी का सिलसिला दीपावली की भाईदूज तक चलेगा। त्योहारों को लेकर जहां लोग उत्साहित हैं वहीं व्यापारी वर्ग भी अच्छी बिक्री को लेकर खुश है।


नवरात्र आगाज के साथ बाजारों में छाई रौनक, भाईदूज तक रहेगा खरीदारी का बूम
बिक्री को लेकर व्यापारियों में उत्साह
इलेक्ट्रोनिक, ऑटोमोबाइल, आभूषणों की अच्छी बिक्री की उम्मीद
अलवर. नवरात्र के साथ ही 32 दिन के त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। बाजार में खरीदारी का बूम भैयादोज तक रहेगा। नवरात्र में नौ दिनों तक खरीदारी के विशेष योग बन रहे हैं, वहीं नवमी व दशहरा को श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। इसके बाद धनतेरस से लेकर भैयादोज से खरीदारी के अच्छे योग बन रहे हैं। नवरात्र के साथ ही व्यापारियों में अच्छी बिकवाली को लेकर उत्साह है। इलेक्ट्रोनिक, ऑटोमोबाइल, आभूषण के साथ-साथ रेडीमेड, फर्नीचर आदि के बाजारों में विशेष तैयारी की गई है।