गेहूं के भाव में आया उछाल, एक सप्ताह में प्रतििक्ंवटल 150 रुपए की वृद्धि
अलवरPublished: May 25, 2023 12:15:48 pm
अलवर. गेहूं के भाव में तेजी का असर दिखाई दे रहा है। करीब एक सप्ताह पहले गेहूं के भाव 2050 से 2150 रुपए प्रतिक्ंिवटल थे। जो अब बढकऱ 2250 से 2350 रुपए प्रतिक्ंिवटल पर पहुंच गए हैं। ऐसे में 7 दिन में गेहूं के भाव में 150 रुपए प्रतिक्ंिवटल का इजाफा हुआ है। इससे भाव में और तेजी की उम्मीद में किसान गेहूं की फसल को रोक रहे हैं।


गेहूं के भाव में आया उछाल, एक सप्ताह में प्रतििक्ंवटल 150 रुपए की वृद्धि
गेहूं के भाव में आया उछाल, एक सप्ताह में प्रतििक्ंवटल 150 रुपए की वृद्धि
-भाव बढऩे के इंतजार में किसान रोक रहे गेहूं की फसल अलवर. गेहूं के भाव में तेजी का असर दिखाई दे रहा है। करीब एक सप्ताह पहले गेहूं के भाव 2050 से 2150 रुपए प्रतिक्ंिवटल थे। जो अब बढकऱ 2250 से 2350 रुपए प्रतिक्ंिवटल पर पहुंच गए हैं। ऐसे में 7 दिन में गेहूं के भाव में 150 रुपए प्रतिक्ंिवटल का इजाफा हुआ है। इससे भाव में और तेजी की उम्मीद में किसान गेहूं की फसल को रोक रहे हैं।