नहीं लगाते हंै कोर्ट में ले जाते समय हथकड़ी
पुलिसकर्मी आरोपियों को जब कोर्ट में पेश करने ले जाते हैं तो उनके हाथों में हथकड़ी नहीं लगाते हैं।
हो चुके हंै पहले भी कई आरोपी फरार
बहरोड़ पुलिस के पास से आरोपी के भागने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी आरोपी भाग चुके हंै। पिछले वर्ष भी लॉकअप में बंद एक आरोपी शौच करने के बहाने संतरी के धक्का देकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी कहते रहे कि थाने से कोई आरोपी फरार नहीं हुआ है,जबकि थाने से फरार हुए आरोपी का जब सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ तो पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने माना कि आरोपी फरार हुआ है।