scriptइस प्राचार्य के मजबूत इरादों ने स्कूल के खण्डर भवन की बदल दी तस्वीर, अब उपलब्धियों के लिए मिला यह खास पुरुष्कार | This Principle Changes The Image Of His School not get State award | Patrika News
अलवर

इस प्राचार्य के मजबूत इरादों ने स्कूल के खण्डर भवन की बदल दी तस्वीर, अब उपलब्धियों के लिए मिला यह खास पुरुष्कार

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरSep 07, 2018 / 09:55 am

Hiren Joshi

This Principle Changes The Image Of His School not get State award

इस प्राचार्य के मजबूत इरादों ने स्कूल के खण्डर भवन की बदल दी तस्वीर, अब उपलब्धियों के लिए मिला यह खास पुरुष्कार

कहते हंै इरादे बुलन्द हो तो इंसान के लिए नामुमकिन कुछ भी नही । ऐसी ही एक मिसाल समीपवर्ती गांव गढी के राजकीय विद्यालय के प्राचार्य रहे कैलाश चन्द मीणा ने कायम की। उन्ही के बलबूते गढी का राजकीय विद्यालय सही मायने में अपने नाम के अनुरूप अपने को आदर्श विद्यालय होने का अनुभव कराता है। ये सब संभव हो पाया विद्यालय के प्राचार्य कैलाश चन्द मीणा के बुलन्द इरादों और गांव के लोगों के विद्यालय के प्रति समर्पण से। इसी उपलब्धि के लिए प्राचार्य मीणा को बुधवार को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है ।
पूर्व में खण्डहर सा प्रतीत होने वाला ये विद्यालय आज जिलें के सरकारी विद्यालयों में अपनी अलग पहचान लिये है । आज इस विद्यालय में हर एक वो सुविधा है जो एक निजी विद्यालय में भी उपलब्ध नही हो पाती । प्राचार्य कैलाश मीणा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय में लाखों रूपये का विकास कार्य कराया गया, जिनमें विद्यालय की रंगाई, पुताई, चार दीवारी, कमरों का निर्माण, पानी की टंकी, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, बच्चों के लिए झूले, रैम्प, लहर भवन, फर्नीचर, विद्यालय परिसर में पौधारोपण, वाटर कूलर, बिजली व नल फिटिंग, कम्प्यूटर, दीवारों पर प्रेरणा देने वाले स्लोगन और वो सभी सुविधाये जो एक विद्यालय में होनी चाहिए सभी ग्रामीणों के सहयोग और सहगल फाउन्डेशन के सहयोग से संभव हो पाई । ग्रामीणों ने भी विद्यालय विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडी तो विद्यालय के अध्यापकों ने भी बच्चों की पढाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई जिसका परिणाम ये रहा है विद्यालय की दोनों बोर्ड कक्षाओं का कई वर्ष से लगातार शत प्रतिशत परिणाम रहा ।
दूसरे गांवों में विद्यालय होने के बावजूद गढी पढने आते है बच्चे -गढी स्कूल में सुविधाओं से युक्त भवन एवं पढाई के माहौल से गढी के ही नही आस पास गांवों के लोग भी इसमें पढने को लालायित है । इसका परिणाम ये है कि दूसरे गांवों में स्कूल होने के बावजूद वहाँ के बच्चें गढी स्कूल में पढना पसन्द करते है । करीब 400 की आबादी वाले इस गांव के विद्यालय में 500 छात्रों के करीब नामांकन है जो काबिले तारिफ है ।

Home / Alwar / इस प्राचार्य के मजबूत इरादों ने स्कूल के खण्डर भवन की बदल दी तस्वीर, अब उपलब्धियों के लिए मिला यह खास पुरुष्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो