भात भरने जयपुर जा रहे परिवार के तीन लोगों की मौत, छह घायल
अलवरPublished: Feb 11, 2023 01:30:51 am
एक्सप्रेस-वे पर दूसरा बड़ा हादसा
मृतकों में दो सगी बहनें व उनका एक पुत्र शामिल
अनियंत्रित होकर कार पलटती हुई दूसरे ट्रैक पर पहुंची


भात भरने जयपुर जा रहे परिवार के तीन लोगों की मौत, छह घायल
अलवर/पिनान. दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 141 पर शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा छह जने गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो सगी बहने तथा एक का 14 वर्षीय पुत्र शामिल है। ये लोग हरियाणा से जयपुर भात भरने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार हरियाणा पलवल के कमरावली निवासी बलराम, देवेन्द्र, रेखा, मंजू, मानव, मन्नू व कल्फी सहित नौ जने जयपुर भात की रश्म निभाने जा रहे थे। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे रास्ते में पिनान के पास चैनल नंबर 141 पर का अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि कार अपनी साइड से पलटती हुई मिडियन (एवेन्यू) को क्रॉस करते हुए दूसरे ट्रैक पर पहुंच गई। कार में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना एनएचएआई को दी। सूचना पाकर एनएचएआई की एम्बुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनान पर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सा टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं हरियाणा के पलवल निवासी 35 साल की मंजू, मंजू की बहन रेखा गुर्जर (32) और मंजू के 14 साल के बेटे मन्नू की मौत हो गई। इसी परिवार के 4 सदस्य घायल हैं। दो की हालत अधिक गंभीर है।
तेज रफ्तार ने ली जान
मिली जानकारी व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर पलटी मारती हुई दूसरे टै्रक पर पहुंच गई। कार में पलवल के दो सगे भाइयों का परिवार था। दोनों भाइयों की पत्नियों मंजू और रेखा की मौत हो गई। एक भाई का बेटा (मन्नू) भी नहीं रहा। दोनों भाइयों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
ये हैं घायल
घायलों में दीक्षा (16), कल्पना (12), अंशु (18), बलराज (50), मानव (12) और देवेंद्र (50) घायल हैं। इनमें अंशु और बलराज की हालत ज्यादा खराब है।
एक साल पहले भी हुआ था हादसा
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर एक साल पहले बड़ौदामेव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई थी। इस हादसे में दो जनों की मौत हुई थी ।