अलवर

पत्रिका की खबर के बाद खत्म कर दिया टोल नाका, अब सरपट दौड़े वाहन

अलवर में राजस्थान हरियाणा टोल नाके पर अवैध मंथली का खेल उजागर होने के बाद शाजहांपुर टोल नाके को खत्म कर दिया।

अलवरApr 27, 2018 / 07:55 am

Prem Pathak

अलवर. नेशनल हाईवे नम्बर आठ पर शाहजहांपुर से आगे हरियाणा जाने वाले ओवरलोड वाहन अब बेरोकटोक दौडऩे लगे हैं। राजस्थान पत्रिका की खबर छपते ही जयसिंहपुराखेड़ा बैरियर नाका पूरी तरह खत्म कर दिया है। यहां काम करने वाले करीब 30 से अधिक पुलिसकर्मी व अन्य विभागों से लगाए फ्लाइंग ऑफिसर भी अब हटा लिए हैं। अब बैरियर पर कोई अवरोधक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका में 26 अप्रेल को ‘जाने दो, मंथली वाले हैं’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार के बाद राजस्थान व हरियाणा सरकार और प्रशासन में हडक़म्प मच गया। कुछ दिन पहले यहां एक पुलिस अधिकारी का भी ओवरलोड डम्परों को पार कराने के एवज में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल ुहुआ था। इसके साथ ही पत्रिका ने खुलासा करते हुए अधिकारियों की मिलीभगत को बेनकाब किया। उसके बाद अब खेड़ा बैरियर पर कोई नाका नहीं है। न कोई अवरोधक है। पूरे दिन ओवरलोड व सामान्य वाहन आते-जाते रहे। कोई पूछने वाला भी नहीं मिला।
करोड़ों की मिलीभगत

इस एक अकेले नाके पर करोड़ों की हेराफेरी हर माह हो रही थी। ओवरलोड वाहन चलाने वाले ट्रांसपोट्र्स व अधिकारियों के बीच का खेल सालों से चल रहा था, जिसके पत्रिका ने उजागर किया। ट्रक व डम्पर चालकों से बातचीत की। नाके पर लगे अधिकारियों से मिले। ट्रांसपोट्र्स की बात जानी। कई जगहों से खास जानकारियां जुटाई। इसके बाद यह खुलासा किया था कि कोटपूतली से खेड़ा बैरियर और आगे हरियाणा में ओवरलोड ट्रक व डम्परों को पार करने में बड़ी मिलीभगत हो रही है।
उद्देश्य नहीं हो रहा था पूरा

ओवरलोड वाहनों को रोकने का उद्देश्य यह था कि हाईवे पर दुर्घटनाएं नहीं हों। सडक़ क्षतिग्रस्त नहीं हो। यातायात सुचारू रहे। लेकिन जब से खेड़ा बैरियर नाका लगाया, उसके बाद से ही यहां अवैध वसूली जमकर होती रही जिसकी कई बार शिकायतें हुई। कई बार अधिकारी रंगे-हाथों पकड़े भी गए। फिर भी नाका चलता रहा। अब इस नाके से पूरा सामान हटा लिया है।

Home / Alwar / पत्रिका की खबर के बाद खत्म कर दिया टोल नाका, अब सरपट दौड़े वाहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.