अलवर

टेनिस बॉल क्रिकेट में पहले दिन टोंक और अलवर की टीमें चमकी

जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कंपनी बाग में 24वीं राजस्थान सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। अलवर जिले में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन 10 साल बाद हो रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग में टोंक व महिला वर्ग में अलवर टीम विजेता रही।

अलवरMay 04, 2024 / 11:54 am

jitendra kumar

जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कंपनी बाग में 24वीं राजस्थान सब-जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। अलवर जिले में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन 10 साल बाद हो रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग में टोंक व महिला वर्ग में अलवर टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता में अलवर जिला सहित कई जिलों के 500 से ज्यादा महिला- पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 12 टीमें महिलाओं की और 17 टीम पुरुषों की भाग ले रही हैं। पहले दिन दोनों वर्गों के 10-10 मैच खेले गए। पुरुष वर्ग में पहला मैच टोंक और राजसमंद के मध्य खेला गया, जिसमें टोंक टीम विजयी रही। महिला वर्ग में अजमेर और अलवर की टीम भिड़ी, जिसमें अलवर टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच के लिए 8 ओवर निश्चित किए गए हैं। मैच के उद्घाटन के दौरान झाबरमल यादव, मुंशी खान, एससी मित्तल, अशोक शर्मा, किशन गुप्ता, मदन सिंह हाड़ा, अवनीदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
इन जिलों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

महिला वर्ग में अलवर, चूरू, राजसमंद, जयपुर, अजमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, दौसा, करौली, टोंक, भीलवाड़ा, उदयपुर की टीमें शामिल हैं। पुरुष वर्ग में बारां, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर और सीकर जिले के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 8 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दर्शक भी इस दौरान काफी रहे।
धर्मशाला में ठहरे खिलाड़ी

प्रतियोगिता में शामिल होने आए खिलाड़ी धर्मशाला आदि में ठहरे हुए हैं। अग्रवाल धर्मशाला और सोमवंशी धर्मशाला में ठहराया गया है।

Hindi News / Alwar / टेनिस बॉल क्रिकेट में पहले दिन टोंक और अलवर की टीमें चमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.