scriptTourists saw a tiger in Sariska, were thrilled to see it | सरिस्का में पर्यटकों को हुआ बाघ का दीदार, देखकर हुए गदगद | Patrika News

सरिस्का में पर्यटकों को हुआ बाघ का दीदार, देखकर हुए गदगद

locationअलवरPublished: Oct 29, 2023 11:53:44 pm

Submitted by:

Ramkaran Katariya

सरिस्का में इन दिनों भ्रमण पर आ रहे पर्यटकों को बाघों की साइटिंग आसानी से हो रही है। विदेश से आए पर्यटकों को बाघ आसानी से दिखने से गदगद हो गए।

 

 

दूसरी शिफ्ट के दौरान देर शाम काला कुआं क्षेत्र के ट्रेक पर एनआरआई अमेरिका से आए पर्यटकों को विचरण करते बाघ एसटी-21 की साइटिंग हुई। बाघ को देखकर पर्यटक काफी उत्साहित व रोमांचित हो गए।नेचर गाइड लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि इन दिनों अधिकतर विद्यालयों के बच्चे सरिस्का घूमने आ रहे हैं। सरिस्का में इन दिनों भ्रमण पर आ रहे पर्यटकों को बाघों की साइटिंग आसानी से हो रही है। विदेश से आए पर्यटकों को बाघ आसानी से दिखने से गदगद हो गए।

Tourists saw a tiger in Sariska, were thrilled to see it
काला कुआं क्षेत्र के ट्रेक पर एनआरआई अमेरिका से आए पर्यटकों को विचरण करते बाघ एसटी-21 की साइटिंग हुई।

अकबरपुर. सरिस्का में इन दिनों भ्रमण पर आ रहे पर्यटकों को बाघों की साइटिंग आसानी से हो रही है। विदेश से आए पर्यटकों को बाघ आसानी से दिखने से गदगद हो गए। दूसरी शिफ्ट के दौरान देर शाम काला कुआं क्षेत्र के ट्रेक पर एनआरआई अमेरिका से आए पर्यटकों को विचरण करते बाघ एसटी-21 की साइटिंग हुई। बाघ को देखकर पर्यटक काफी उत्साहित व रोमांचित हो गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.