अलवर

सरिस्का में बाघ देख रोमांचित हुए पर्यटक

सरिस्का में बाघ देख रोमांचित हुए पर्यटक

अलवरOct 07, 2019 / 01:21 am

Kailash

सरिस्का में बाघ देख रोमांचित हुए पर्यटक


अलवर सरिस्का बाघ परियोजना में जख्मी होने के बाद भी बाघ एसटी-४ की साइटिंग खूब हो रही है। बीते सप्ताह देसी व विदेशी पर्यटकों को यह बाघ खूब दिखा। सरिस्का बाघ संरक्षण संगठन के संस्थापक सचिव चिन्मय मैक मेसी ने बताया कि शनिवार को सरिस्का के कालाकुआं क्षेत्र में काफी देर तक बाघ एसटी- ४ घूमता रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बाघ को देखा।
बाघ एसटी-६ की मॉनिटरिंग बढ़ाई, चिकित्सक को बुलाया
अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना में बाघ एसटी-६ के पूंछ के पास घाव होने के कारण बाघ की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। बाघ के इलाज के लिए जयपुर से चिकित्सक को भी बुलाया गया है।
सरिस्का के डीएफओ सेढूराम यादव ने बताया कि बाघ एसटी-६ की पूंछ के पास घाव की सघन मॉनिटरिंग कराई जा रही है। मॉनिटरिंग के लिए बाघ के क्षेत्र में कैमरे भी लगवाए गए हैं। बाघ पर कैमरे व वनकर्मियों के माध्यम से दिन रात नजर रखी जा रही है।
बाघ के घाव के उपचार के लिए जयपुर से चिकित्सक को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि बाघ के घाव एेसी जगह है, जहां आसानी से इलाज संभव नहीं होता। चिकित्सक के परामर्श के बाद बाघ को ट्रंक्यूलाइज करने या नहीं करने के बारे में निर्णय किया जाएगा। बाघ की उम्र ज्यादा होने के कारण इलाज में परेशानी है।

Home / Alwar / सरिस्का में बाघ देख रोमांचित हुए पर्यटक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.