scriptश्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत | Tractor-trolley full of devotees overturns, one woman dies | Patrika News

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत

locationअलवरPublished: Sep 15, 2019 06:02:58 pm

Submitted by:

Pradeep

बीस से अधिक महिलाएं घायल

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत

अलवर/राजगढ़/ सकट. टहला थाना क्षेत्र के बीघोता ग्राम पंचायत के पाई का गुवाड़ा में स्थित भर्तृहरि बाबा के मंदिर पर चल रही भागवत सप्ताह एवं रूद्रात्मक महायज्ञ के समापन पर शनिवार शाम को आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी टैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। जिससे एक महिला की मृत्यु हो गई तथा करीब बीस से अधिक महिलाएं घायल हो गई। घायलों में से आठ घायलों को राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीघोता ग्राम पंचायत के पाई का गुवाड़ा में भर्तृहरि बाबा के मंदिर में आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं से भरी टैक्टर-ट्रॉली वापस सकट गांव लौट रही थी। रास्ते में पाई का गुवाड़ा स्कूल के पास असंतुलित होकर टैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे सकट निवासी किरण (55) पत्नी हनुमान सहाय महाजन की मौके पर मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही टहला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकट पहुंचाया। इसके अलावा घायल श्रद्धालु महिलाओं एवं बालिकाओं को एम्बुलेंस 108 व निजी वाहनों से राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया। राजगढ़ चिकित्सालय में घायलों के उपचार के लिए चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों व नर्सिग स्टाफ को लगा दिया गया । राजगढ़ चिकित्सालय में सकट गांव निवासी कविता बैरवा, सुशीला देवी बैरवा, लक्ष्मी प्रजापत, सुशीला प्रजापत, प्रियंका मेघवाल, प्रिया बैरवा, लाली बैरवा, मनीषा प्रजापत, गीता बैरवा, रूपाली कोली, यशोदा बैरवा, रविना बैरवा तथा उमरैण के सावडी निवासी बीना जाटव को गंभीर अवस्था में राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया। गंभीर हालत होने पर बीना, प्रिया, सुशीला, रविना, लक्ष्मी, कविता, मनीषा, गीता को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया। इसके अलावा अन्य घायलों को वार्ड में भर्ती किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो