scriptअलवर में यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, ट्रॉली के नीचे दबे लोग, मची चीख पुकार | Tractot Trauly Overturned In Alwar | Patrika News

अलवर में यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, ट्रॉली के नीचे दबे लोग, मची चीख पुकार

locationअलवरPublished: Aug 09, 2019 01:43:21 pm

Submitted by:

Lubhavan

थानागाजी से भर्तहरी में सवामणी करने आ रहे श्रद्धालओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।

Tractot Trauly Overturned In Alwar

अलवर में यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, ट्रॉली के नीचे दबे लोग, मची चीख पुकार

अलवर. अलवर जिले के थानागाजी के पास दुहार चौगान से आगे काला खोरा गांव के पास भर्तृहरि धाम सवामणी करने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। सडक़ पर जगह-जगह कट व गड्ढे होने के कारण यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार बहरोड़, बानसूर व मुण्डावर क्षेत्र के श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से भर्तृहरि धाम पर सवामणी करने आ रहे थे। दोपहर में काला खोरा गांव के पास सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे व कट होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
हादसे में कैलाशी (50) व मौजा (35) निवासी बानसूर के हाथ फै्रक्चर हो गया तथा बिंटू (35) निवासी बडऱ्ोद, हर्षित (20) निवासी बडऱ्ोद एवं सांवलिया राम (85), गुलजारी (65) पप्पू (45) ट्रॉली के नीचे दब गए। गनीमत रही कि जिस गड्ढे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी वहां पर रेत के टीले थे, टीले ट्रैक्टर पलट कर अटक गया, वरन् जनहानि हो सकती थी। सूचना पर थानागाजी थाना अधिकारी सज्जन सिंह मय जाप्ते मौके पर पहुंचे व आसपास के लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से थानागाजी सीएचसी भेजा। ग्रामीणों ने क्रेन व जेसीबी बुलवाकर ट्रैक्टर को सीधा किया। इधर, सीएससी में डॉ. शेर सिंह चौधरी ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो