गेहूं के भाव में उछाल से व्यापारियों को फायदा, आमजन की जेब पर भार
अलवरPublished: Jan 18, 2023 01:50:37 am
पिछले 15 दिन में गेहूं के दाम 200 से 250 तक बढ़ेा पिछले 15 दिन में गेहूं के दाम 200 से 250 तक बढ़े, आटा भी हुआ महंगा


गेहूं के भाव में उछाल से व्यापारियों को फायदा, आमजन की जेब पर भार
अलवर. गेहूं की फसल व्यापारियों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। वैश्विक बाजार में मांग बढऩे से गेहूं के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में गेहूं का स्टॉक करने वाले बड़े किसान व व्यापारियों को काफी फायदा हो रहा है। फिलहाल अलवर मंडी में गेहूं के भाव 2747 से 2910 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल तक पहुंच गए हैं। जानकारों के अनुसार सरकार की ओर से निर्यात बढ़ाने तथा समर्थन मूल्य में बार-बार वृद्धि करने से गेहूं के भाव में इजाफा हो रहा है। इससे बाजार में आटे के भाव में भी 2 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। इसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ेगा।