भिवाड़ी. भारत विकास परिषद (भाविप) राजस्थान उत्तर-पूर्व ने सौभाग्य, समृद्धि, उमंग और सौंदर्य का प्रतीक तीज महोत्सव मनाया। इस अवसर पर सखियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बोतल कैटवॉक, बैलून डांस, सरप्राइज गेम्स, तीज क्वीन, तीज तंबोला एवं सखियों ने नृत्य प्रस्तुत किए। सावन की पारंपरिक मल्हारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाकर सबका मन मोह लिया। भारत की सांस्कृतिक विरासत तीज पर्व के विषय में जानकारी के लिए डॉ. मोनिका रस्तोगी ने तीज प्रश्नोत्तरी आयोजित की। कार्यक्रम में राकेश गुप्ता, डॉ. रूप ङ्क्षसह, डॉ. नवनीता शर्मा, डॉ. राकेश सोनी, सुनीता यादव, अर्चना नाकरा, विनीता टिकमानी, मनी मित्तल, ज्योति खंडेलवाल, प्रियंका ङ्क्षसह, जेएन सोंधी, रुपेश सर्राफ सहित परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
अलवर•Aug 08, 2024 / 12:40 am•
Kailash
Hindi News / Photo Gallery / Alwar / तीज पर पारंपरिक गीतों की गूंज, सखियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां… देखें फोटो गैलेरी …