scriptअलवर बंद के दौरान जिले मे कई जगह रोकी ट्रेन, उखाड़ी पटरियां, यह रहे हालात | TRAIN STOPPAGE IN ALWAR DISTRICT | Patrika News

अलवर बंद के दौरान जिले मे कई जगह रोकी ट्रेन, उखाड़ी पटरियां, यह रहे हालात

locationअलवरPublished: Apr 02, 2018 08:31:06 pm

Submitted by:

Prem Pathak

भारत बंद के आह्वान पर जिले में कई जगह ट्रेनें रोकी गई। इसके साथ ही पटरियां भी तोड़ी गई, कुछ ऐसे रहे हालात।

TRAIN STOPPAGE IN ALWAR DISTRICT
अलवर. दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग भारत बंद के दौरान सोमवार को 9 घंटे 10 मिनट तक ठप्प रहा। इस पूरे रेलवे ट्रैक पर विभिन्न स्टेशनों पर करीब 10 ट्रेनें फंसी हुई थी। तो कुछ ट्रेनों को रेलवे ने रदद कर दिया। ट्रेनों में हजारों लोग गर्मी में परेशान होते रहे। इस दौरान रेलवे के कोई इंतजाम नजर नहीं आए। प्रदर्शनकारी ट्रेनों में चढ़ गए, तो कुछ डिब्बों को खाली करने व टे्रनों में तोडफ़ोड़ करने में लगे रहे। इस दौरान यात्री अपनी जान बचाकर इधर उधर भागते नजर आए।
सुबह 8.15 बजे प्रदर्शन कारियों ने खैरथल में दिल्ली से अजमेर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। उसके बाद रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया। तो अलवर जंक्शन से अंतिम ट्रेन सुबह 10.08 बजे गई। इलाहाबाद से जयपुर ? की तरफ जाने वाली इलाहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को दाउदपुर रेलवे फाटक के पास रोक दिया। प्रदर्शनकारी ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। दाउदपुर फाटक से अलवर जंक्शन के बीच रेलवे ट्रैक की पटरी हटा कर अलग कर दी गई। ट्रेन के आगे ट्रैक की पटरी व एक कटे हुए पेड़ के हिस्से को पटक दिया। इससे ट्रेन यातायात ठप्प हो गया। प्रदर्शनकारियों ने दाउदपुर रेलवे फाटक के दोनों फाटकों को तोड़ दिया। रेलवे ट्रैक पर पड़े व भारी पत्थर पटक दिए। इस दौरान पुलिस नजर नहीं आई।
बीते में एक बार पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। दोपहर करीब 3 बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल ने दाउदपुर रेलवे फाटक पर पहुंचकर लोगों को रेलवे ट्रैक से हटाया। उसके बाद रेलवे कर्मियों ने रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने का काम शुरू किया। शाम 5.25 बजे अलवर जंक्शन से
कहां खड़ी थी कौनसी ट्रेन

गाडी संख्या 51973 मथुरा पैसेंजर व गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन अंतिम गाड़ी निकली। जयपुर हिसार ट्रेन 9 बजे से अलवर जंक्शन पर खड़ी हुई है। बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन पहले महुआ व उसके बाद पडिसल स्टेशन पर खड़ी रही। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन खैरथल में खड़ी है। डबल डेकर ट्रेन घाटना व बरेली एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर में खड़ी है। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई।
यह ट्रेनें रही रदद

गाड़ी संख्या 14808 अलवर जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन रदद रही। इसी तरह से अलवर खैरथल, खैरथल अलवर स्पेशल ट्रेन, अजमेर से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर से खैरथ्पाल के बीच आंशिक रदद रहेगी। जयपुर मथुरा सवारी गाड़ी रदद रही। जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से अलवर के बीच रदद रहेगी। जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ जयपुर एक्सप्रेस ट्रन तीन अप्रेल को रदद रहेगी।
आंशिक रदद रही ट्रेनें

नई दिल्ली अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन खैरथल से अजमेर के बीच रदद रही। जयपुर हिसार सवाी गाड़ी अलवर तक संचालित हुई। अलवर से हिसार तक ट्रेन रदद रही। हिसार जयपुर पैसेंजर ट्रेन हिसार से अलवर के बीच रदद रही। भिवानी अलवर सवारी गाड़ी खैरथल तक संचालित हुई। खैरथल से अलवर के बीच ट्रेन रदद रही। मथुरा भिवानी सवारी गाड़ी मथुरा रेवाड़ी के बीच आंशिक रदद रही। जयपुर अलवर एक्सप्रेस ट्रेन बांदीकुई तक संचालित हुई। इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन अलवर से जयपुर के बीच रदद रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो