अलवर

अलवर से चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग अस्थायी रूप से बदला, जानिए कारण

Alwar News : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण अलवर से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हैं। ऐसे में रेलवे ने अलवर से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में अस्थायी तौर पर बदलाव किया है।

अलवरApr 27, 2024 / 03:14 pm

Suman Saurabh

Symbolic Photo

अलवर। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के असर के चलते अलवर से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 14661 बाड़मेर-जमूतवी 27 व 28 अप्रेल को बाड़मेर से दिल्ली तक चलेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14662 जमूतवी-बाड़मेर 27 व 28 अप्रेल को जमूतवी से दिल्ली तक संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जमूतवी 27 व 28 अप्रेल को अजमेर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 12414 जमूतवी-अजमेर रेल सेवा 27 व 28 अप्रेल को जमूतवी से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर चलेगी।

रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं। गाड़ी संख्या 19613/19612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेल सेवा में अजमेर से 1 से 30 मई तक तथा अमृतसर से 2 से 31 मई तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19611/19614 अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेल सेवा में अजमेर से 1 से 30 मई तक तथा अमृतसर से 2 से 31 मई तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 19601/19602 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक रेल सेवा में उदयपुर सिटी से 4 मई से 25 मई तक एवं न्यू जलपाईगुडी से 6 से 27 मई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें

अलवर डबल मर्डर केस : फेसबुक… प्यार, शादी और 8 साल बाद रिश्ते का खौफनाक अंत

ये ट्रेनें रही प्रभावित

शुक्रवार को बाड़मेर-जमूतवी ट्रेन बाड़मेर से दिल्ली तक तथा जमूतवी-बाड़मेर ट्रेन जमूतवी से दिल्ली से संचालित की गई। अजमेर-जमूतवी ट्रेन अजमेर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना तथा जमूतवी-अजमेर ट्रेन जमूतवी से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर चली।

देरी से चल रही ट्रेनें, यात्री परेशान

किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों की चाल बिगड़ी हुई है। अजमेर से जम्मू के लिए चलने वाली 12413 पूजा एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को करीब 24 घंटे देरी से अलवर जंक्शन पहुंची। यह ट्रेन 25 अप्रेल को आनी थी, जो कि 26 अप्रेल को पहुंची। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14321 बरेली आला-हजरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से आई। गाड़ी संख्या 14661 शालीमार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से आई।

Hindi News / Alwar / अलवर से चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग अस्थायी रूप से बदला, जानिए कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.