अलवर

अपनी आंखों की चैकअप कराने जा रही थी महिला, तभी पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, स्कूटी से गिरी तो ट्रक चालक ने कुचल दिया

अलवर मे अपनी आंखों का इलाज कराने जा रही महिला को ट्रक ड्राइवर ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।

अलवरApr 22, 2019 / 10:24 am

Hiren Joshi

अपनी आंखों की चैकअप कराने जा रही थी महिला, तभी पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, स्कूटी से गिरी तो ट्रक चालक ने कुचल दिया

अलवर. शहर के हनुमान चौराहे के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला बाल-बाल बच गई। पुलिस ने सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मृतका के नेत्र दान कर दिए।
एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि एनईबी हाउसिंग बोर्ड निवासी बीना देवी (56) पत्नी राधेश्याम खत्री रविवार सुबह 11 बजे ब्रह्मकुमारी की दीदी के साथ स्कूटी पर बैठकर घर से सूर्यनगर स्थित एक अस्पताल में आंखों का चैकअप कराने जा रही थी। रास्ते में हनुमान चौराहे के निकट रामगढ़ रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने तेज स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे बीना देवी सडक़ पर गिर गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिये के नीचे आकर कुचल गई।
बीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोडकऱ चालक फरार हो गया। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को मौके से उठवाकर सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर थाने भिजवाए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हादसों की सडक़: हनुमान चौराहा से रामगढ़ को जाने वाला रोड हादसों की सडक़ बन चुका है। अतिक्रमण और दोनों तरफ भारी वाहन खड़े रहने के कारण सडक़ काफी संकरी रह जाती है। इस कारण आए दिन हादसे होते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.