scriptTwo bikes collided, one killed, 3 injured | दो बाइक भिड़ी, एक की मौत, 3 जने घायल | Patrika News

दो बाइक भिड़ी, एक की मौत, 3 जने घायल

locationअलवरPublished: Jan 14, 2022 02:02:44 am

Submitted by:

Pradeep

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे सडक़ मार्ग का मामला

दो बाइक भिड़ी, एक की मौत, 3 जने घायल
दो बाइक भिड़ी, एक की मौत, 3 जने घायल
अलवर/पिनान. दिल्ली-मुंबई हाइवे एक्सप्रेस सडक़ मार्ग पर गुरुवार देर शाम करीब 7.30 बजे आमने-सामने बाइक भिड़ंत से बाइक पर सवार तीन जने घायल हो गए व एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से तीनों घायलों व एक मृतक को पिनान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां दो जनों को गंभीर हालत में अलवर रेफर कर दिया तथा एक घायल का पिनान में ही उपचार जारी कर दिया।
जानकारी के अनुसार सैंथली का बास निवासी राजेंद्र पुत्र देवनारायण व कालूराम पुत्र रोशनलाल दुब्बी दोनों जने अलग-अलग बाइक पर खाद का कट्टा लेकर सैंथली का बास जा रहे थे। रास्ते में चैनल (पुलिया) नंबर 122 के पास सामने से आ रहे झींघन निवासी नवल पुत्र सीताराम व श्रवण पुत्र गंगा सहाय पीलवा कलां निवासी एक बाइक पर आ रहे थे । चैनल नंबर 122 के पास तीनों की बाइक आपस में टकरा गई जिससे दुब्बी निवासी कालूराम पुत्र रोशन लाल की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त तीनों जनों को घायल अवस्था में पिनान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सक डॉ. राहुल वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद नवल व श्रवण को गंभीर हालत को देखते हुए अलवर रेफर कर दिया तथा राजेन्द्र का उपचार पिनान सीएचसी पर जारी रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.