जानकारी के अनुसार रैणी थाना क्षेत्र के गांव मूंडिया निवासी पचास वर्षीय बाबू लाल मीना सोमवार सुबह करीब नौ बजे अपनी दो पौतियों को मोपेड से गांव के ही स्कूल में छोडऩे जा रहा था। रास्ते में सड़क पार करते समय मोपेड एक कार से टकरा गई। कार की टक्कर से मोपेड पर सवार आठ वर्षीय चंचल बाई मीना पुत्र गुड्डू मीना की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह वर्षीय परी मीणा पुत्री रविन्द्र मीना व दादा बाबू लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ीसवाईराम पहुंचाया गया, जहां एसएमओ डॉ.केसी मीणा व चिकित्सा टीम ने गंभीर हालत के चलते दोनों घायलों को अलवर अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। रास्ते में ढिग़ावडा के पास छह वर्षीय परी ने दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रैणी थानाधिकारी सुनील टांक मय जाफ्ते ने कार को जब्त कर लिया तथा मृतक छात्राओं का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक मामला की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई। इस संदर्भ में थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि किसी सामाजिक कार्यक्रम के कारण पीडि़त पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
सड़क क्रॉस करते समय नहीं दिया ध्यान
मौजूदा लोगों के मुताबिक दो स्कूली छात्राओं को मोपेड पर बैठाकर स्कूल ले जा रहे दादा का ध्यान सड़क क्रॉस करते समय दाएं-बाएं नहीं देखा, जिससे यह हादसा हो गया।
मौजूदा लोगों के मुताबिक दो स्कूली छात्राओं को मोपेड पर बैठाकर स्कूल ले जा रहे दादा का ध्यान सड़क क्रॉस करते समय दाएं-बाएं नहीं देखा, जिससे यह हादसा हो गया।
दो बालिकाओं की मौत से गांव में शोक
सड़क हादसे में दो स्कूली छात्राओं की दर्दनाक मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। हर परिवार गमगीन नजर आया। पीडि़त परिवार के लोगों का रो-रोककर बुरा हाल था। मृतक चंचल बाई के एक चार-माह का भाई है और परी के एक बहन व एक भाई है।
सड़क हादसे में दो स्कूली छात्राओं की दर्दनाक मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। हर परिवार गमगीन नजर आया। पीडि़त परिवार के लोगों का रो-रोककर बुरा हाल था। मृतक चंचल बाई के एक चार-माह का भाई है और परी के एक बहन व एक भाई है।