अलवरPublished: Nov 20, 2022 07:07:33 pm
Kamlesh Sharma
एक तेज कार व बाइक में आपने -सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों मौत हो गई।
मांढण (अलवर)। रेवाड़ी -नारनोल नेशनल हाइवे -11 स्थित टोल प्लाजा व पाडला मोड़ के बीच शनिवार शाम को एक तेज कार व बाइक में आपने -सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। खोल थाना क्षेत्र के कुंड चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर शीशराम ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे बाइक सवार इंद्रा सिंह (36) पुत्र फूलाराम जाट और बलराम (37) पुत्र पूरणमल योगी मांढ़ण में ठेके का कार्य देखकर हरियाणा जा रहे थे। रास्ते में एक कार ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार स्टेट हाइवे पर रॉन्ग साइड से नारनौल की तरफ जा रहे थे।