scripttwo youths died in bike and car accident in Alwar Rajasthan | राजस्थान में सड़क हादसा : बाइक को कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत | Patrika News

राजस्थान में सड़क हादसा : बाइक को कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

locationअलवरPublished: Nov 20, 2022 07:07:33 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

एक तेज कार व बाइक में आपने -सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों मौत हो गई।

accident_in_alwar.jpg

मांढण (अलवर)। रेवाड़ी -नारनोल नेशनल हाइवे -11 स्थित टोल प्लाजा व पाडला मोड़ के बीच शनिवार शाम को एक तेज कार व बाइक में आपने -सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। खोल थाना क्षेत्र के कुंड चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर शीशराम ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे बाइक सवार इंद्रा सिंह (36) पुत्र फूलाराम जाट और बलराम (37) पुत्र पूरणमल योगी मांढ़ण में ठेके का कार्य देखकर हरियाणा जा रहे थे। रास्ते में एक कार ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार स्टेट हाइवे पर रॉन्ग साइड से नारनौल की तरफ जा रहे थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.