scriptकेन्द्रीय मंत्री जावडेकर ने अलवर भाजपा नेताओं से इन मुद्दों पर की चर्चा, दे डाली यह नसीहत | Union Minister Prakash Javadekar In Alwar For Lok Sabha Elections | Patrika News

केन्द्रीय मंत्री जावडेकर ने अलवर भाजपा नेताओं से इन मुद्दों पर की चर्चा, दे डाली यह नसीहत

locationअलवरPublished: Feb 06, 2019 08:35:55 am

Submitted by:

Hiren Joshi

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर लोकसभा चुनाव की जमीनी हकीकत तलाशने के लिए अलवर आए। तीन सत्र में जावडेकर ने भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।

Union Minister Prakash Javadekar In Alwar For Lok Sabha Elections

केन्द्रीय मंत्री जावडेकर ने अलवर भाजपा नेताओं से इन मुद्दों पर की चर्चा, दे डाली यह नसीहत

अलवर. केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर मंगलवार को यहां नगली चौराहे के पास एक मैरिज होम में आयोजित बैठक में नेताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में कार्य कर जीत की नसीहत देते रहे, वहीं पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता बाहर आपसी खींचतान में ही उलझे रहे। बैठक के दौरान तीन सत्रों में आमंत्रित सदस्यों से चर्चा कर लोकसभा चुनाव के लिए अलवर में भाजपा की जमीनी हकीकत तलाशी। अंतिम सत्र में पार्टी जनों से फीड बैक भी लिया।
लोकसभा चुनाव प्रभारी जावडेकर एक दिन के प्रवास पर सुबह अलवर पहुंचे। बाद में सर्किट हाउस में पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से चर्चा लोकसभा चुनाव के लिए फीड बैक लिया। इस दौरान कुछ पार्टी नेताओं ने दावेदारी भी जताई। उन्होंने पदाधिकारियों से पिछले चुनाव में भाजपा को मिले वोट, जातीय समीकरण, क्षेत्रीय समीकरण सहित अन्य मुद्दों पर फीड बैक लिया। बाद में कमरे से बाहर निकल लॉन में टहलते हुए पार्टी नेताओं से जिले के राजनीतिक हालात, लोकसभा चुनाव में पार्टी की तैयारी, संभावित प्रत्याशी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
चर्चा के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा, जिला संगठन प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव, जिला अध्यक्ष संजय नरुका, पूर्व जिलाध्यक्ष पं. धर्मवीर शर्मा,अशोक अग्रवाल, पूर्व मंत्री डां. जसवंत यादव, विधायक संजय शर्मा, मंजीत चौधरी, पूर्व विधायक रामहेत यादव, मामन यादव, जयराम जाटव, बनवरीलाल सिंघल, मोहित यादव, किरण यादव, विजय मीणा सहित अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो