scriptअलवर में बारिश के बाद चलते-चलते सडक़ में धंसे कई वाहन, बालिकाओं को मुश्किल से बचाया | Vehicles Drown Into road after Heavy Rain in Alwar | Patrika News

अलवर में बारिश के बाद चलते-चलते सडक़ में धंसे कई वाहन, बालिकाओं को मुश्किल से बचाया

locationअलवरPublished: Sep 25, 2018 11:08:31 am

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

Vehicles Drown Into road after Heavy Rain in Alwar

अलवर में बारिश के बाद चलते-चलते सडक़ में धंसे कई वाहन, बालिकाओं को मुश्किल से बचाया

अलवर. शहर में पिछले दो दिन में हुई अच्छी बारिश से सडक़ बनाने में हुई लीपापोती की पोल खुल गई है। एसएमडी सर्किल के निकट 100 मीटर की दूरी में एक बस, पिकअप व कार सडक़ पर चलते-चलते धंस गई। जिससे सीवरेज व पानी की लाइन डालने वाले ठेकेदारों के अलावा जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों की मिलीभगत का भी खुलासा हो रहा है। दुर्घटनाओं में बाल-बाल बचाव हुआ है। एसएमडी स्कूल में बालिकाओं को लेकर पहुंची एक बस का अगला टायर अचानक सडक़ में धंस गया। जिसके कारण बस पलटते-पलटते बची है। बस के जरिए स्कूल पहुंची बालिकाओं को ड्राइवर की खिडक़ी से एक-एक करके निकालना पड़ा। एकदम से टायर धंसने से बस मैं बैठी बालिका व कुछ शिक्षक घबरा गए। बचाव यह रहा कि एक ही टायर धंसा।
बगल में कार आगे पिकअप

एसएमडी स्कूल के सामने बस, थोड़ी सी आगे स्वरूप विलास होटल के सामने पिकअप व जीडी कॉलेज की तरफ जा रहे रोड पर एक कार का टायर सडक़ में धंस गया। पिकअव व कार तो चलते-चलते धंसी हैं। जिससे कार व पिकअप में बैठे लोग भी घबरा गए। बाद में इन सब वाहनों को दूसरे वाहन से निकाला गया है।
शहर में कई दर्जन वाहन धंसे

जब 100 मीटर की दूरी में तीन वाहन धंसे हैं तो पूरे शहर में तो कई दर्जन वाहन धंसने का अनुमान लगाया जा सकता है। हर बार बारिश में सडक़ें धंस रही हैं। वाहन फंस रहे हैं। फिर भी प्रशासन गुणवत्ता से समझौता करता आ रहा है। जिसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। आपसी मिलीभगत के चलते ठेकेदारों से तय नियमों के आधार पर कार्य नहीं कराने के कारण ऐसा हो रहा है।
कॉलोनियों के भीतर बड़ा दर्द

जब शहर के मख्य रोड नए बनाए जाने के बाद वहां यह हाल है तो कॉलोनियों का क्या होगा? हर कॉलोनी में सडक़ें टूटी पड़ी हैं। लाइनें डालने के बाद दुबारा बनाने की सुध ही नहीं ली है। जिससे जनता धक्के खा रही है। जब भी कोई अधिकारी मौके पर जाता है जनता उसे घेर कर खड़ी हो जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो