scriptVideo call to wife before suicide: During the conversation, husband ta | सुसाइड से पहले की पत्नी को वीडियो कॉल: बातचीत के दौरान पति ने खुदकुशी करने की कही बात, कुछ देर बाद लगाई फांसी | Patrika News

सुसाइड से पहले की पत्नी को वीडियो कॉल: बातचीत के दौरान पति ने खुदकुशी करने की कही बात, कुछ देर बाद लगाई फांसी

locationअलवरPublished: Oct 29, 2023 06:45:12 pm

Submitted by:

mohit bawaliya

शनिवार रात्रि को उसने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी, इसी बीच युवक फंदे पर लटकर आत्महत्या करने की बात कह रहा था। पत्नी रो-रोकर पति को सुसाइड नहीं करने के लिए रोकती रही लेकिन उसने एक नहीं सुनी।

सुसाइड से पहले की पत्नी को वीडियो कॉल: बातचीत के दौरान पति ने खुदकुशी करने की कही बात, कुछ देर बाद लगाई फांसी
सुसाइड से पहले की पत्नी को वीडियो कॉल: बातचीत के दौरान पति ने खुदकुशी करने की कही बात, कुछ देर बाद लगाई फांसी
नीमराणा थाना क्षेत्र के गांव नाघोड़ी में एक युवक ने अपनी पत्नी से व्हॉट्सअप पर वीडियो कॉल करते हुए फांसी के फंदे पर लटकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने दरवाजा तोडकऱ युवक को फंदे से नीचे उतारा। नीमराणा डीएसपी अमीर हसन ने बताया कि बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के बन्हड़ गांव निवासी अजीत पुत्र गोवर्धन ने नाघोड़ी में कमरा किराये पर ले रखा था। जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहता था। करीब 10 दिन पहले ही उसकी पत्नी मायके गई थी। शनिवार रात्रि को उसने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी, इसी बीच युवक फंदे पर लटकर आत्महत्या करने की बात कह रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.