नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त के महज चार दिन , 30 अक्टूबर के अलावा दो व तीन नवंबर है शुभ
अलवरPublished: Oct 29, 2023 11:57:50 am
अलवर. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है। इसके लिए 30 अक्टूबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 6 नवंबर तक चलेगी। यानी आठ दिन नामांकन होंगे। नामांकन की तारीख नजदीक आते ही ज्यादातर प्रत्याशी नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं। इतना ही नहीं अनेक प्रत्याशी ग्रहों की गणना कर हार-जीत का गणित भी पंडितों से लगवा रहे हैं।


नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त के महज चार दिन , 30 अक्टूबर के अलावा दो व तीन नवंबर है शुभ
लेकिन इस बार शुभ मुुहूर्त के महज चार दिन ही मिलेंगे। यानी नामांकन के लिए धर्म-कर्म को मानने वाले प्रत्याशियों को कम दिन मिलेंगे। गौरतलब है कि चुनाव में प्रत्याशी राशि के अनुसार दिन, वार, नक्षत्र व चंद्रमा शुभ श्रेष्ठ होने पर नामांकन करते हैं। बताते हैं कि शुभ मुहूर्त में किया गया नामांकन जीत दिला सकता है और अशुभ मुहूर्त में किया गया नामांकन हार तक पहुंचा सकता है।