scriptVigilance team caught stealing electricity, fled to save their lives, | विद्युत चोरी पकडऩे गए सतर्कता दल जान बचाकर भागा, ग्रामीणों ने किया प्राणघातक हमला | Patrika News

विद्युत चोरी पकडऩे गए सतर्कता दल जान बचाकर भागा, ग्रामीणों ने किया प्राणघातक हमला

locationअलवरPublished: Feb 09, 2023 12:58:54 am

Submitted by:

Kailash Sharma

विद्युत चोरी पकडऩे गए सतर्कता दल पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त

,
विद्युत चोरी पकडऩे गए सतर्कता दल जान बचाकर भागा, ग्रामीणों ने किया प्राणघातक हमला,विद्युत चोरी पकडऩे गए सतर्कता दल जान बचाकर भागा, ग्रामीणों ने किया प्राणघातक हमला


राजगढ़. धमरेड गांव के अनावडा मार्ग के मध्य स्थित छत्तरी का बास में विद्युत चोरी पकडने गए विद्युत वितरण निगम के सतर्कता दल पर ग्रामीणों ने लाठी, डण्डों से हमला कर दिया। जिससे एईएन सहित 5 कार्मिक घायल हो गए। आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए।
पुलिस ने बताया कि राजगढ अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार शर्मा ने राजगढ थाने में मामला दर्ज कराया कि संयुक्त राजगढ खण्ड की सतर्कता टीम को सुबह 5 बजे धमरेड के अनावडा स्थित छत्तरी का बास में नत्थूराम यादव पुत्र कन्हैयालाल, रघुवीरङ्क्षसह यादव पुत्र सोन्याराम, नत्थूङ्क्षसह, कैलाश पुत्र कन्हैयालाल यादव के यहां कृषि कनेक्शनों की जांच में अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पाए। उक्त लोग अवैध हस्त निर्मित डिम्मा (ट्रांसफॉर्मर) एवं कैपीसीटर लगाकर विद्युत की चोरी करते पाए। विद्युत चोरी के उपयोग में लाए जा रहे हस्त निर्मित चार डिम्मा कैपीसीटर जब्त किए। इसकी फोटोग्राफी की गई तथा ऑनलाइन वीसीआर भरते समय वहां लोगों की भीड जमा हो गई। उसके बाद वहां उपस्थित रामोतार यादव पुत्र भौरेलाल, शिवलाल यादव पुत्र भौरेलाल यादव, नत्थूराम यादव पुत्र कन्हैयालाल, श्रीराम यादव पुत्र भौरेलाल सहित करीब 20-25 लोगों ने सतर्कता टीम पर मारपीट कर विजिलेंस की गाडियों पर पत्थराव एवं डण्डों से तोडफोड कर दी। जिससे विद्युत वितरण निगम के सतर्कता दल के सहायक अभियंता डीपी गुप्ता के हाथ में फ्रैक्चर हो गया तथा अन्य कर्मचारियों को अंदरूनी चोटें आई है। उक्त लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, निगम कार्मिकों के साथ मारपीट एवं निगम की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला नत्थूराम यादव, रघुवीरङ्क्षसह, कैलाश, रामोतार यादव, शिवलाल यादव, श्रीराम यादव सहित अन्य लोगों के विरूद्ध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.