scriptVillagers forced to drink slow poison, getting physically 'emaciated' | धीमा जहर पीने को मजबूर ग्रामीण, शारीरिक रूप से हो रहे ‘क्षीण’ | Patrika News

धीमा जहर पीने को मजबूर ग्रामीण, शारीरिक रूप से हो रहे ‘क्षीण’

locationअलवरPublished: Jan 08, 2023 09:49:37 pm

Submitted by:

Ramkaran Katariya

ग्रामीण अंचल में ऐसे कई गांव हैं, जहां धीमा जहर के रूप में लोगों को फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसका परिणाम यह है कि वे शारीरिक रूप से क्षीण होने के साथ कई बीमारियों से पीडि़त भी होते जा रहे हैं।

water pipe line break
water pipe line break
कोटकासिम (भिवाड़). उपखंड के ग्रामीण अंचल में ऐसे कई गांव हैं, जहां धीमा जहर के रूप में लोगों को फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसका परिणाम यह है कि वे शारीरिक रूप से क्षीण होने के साथ कई बीमारियों से पीडि़त भी होते जा रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.