धीमा जहर पीने को मजबूर ग्रामीण, शारीरिक रूप से हो रहे ‘क्षीण’
अलवरPublished: Jan 08, 2023 09:49:37 pm
ग्रामीण अंचल में ऐसे कई गांव हैं, जहां धीमा जहर के रूप में लोगों को फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसका परिणाम यह है कि वे शारीरिक रूप से क्षीण होने के साथ कई बीमारियों से पीडि़त भी होते जा रहे हैं।


water pipe line break
कोटकासिम (भिवाड़). उपखंड के ग्रामीण अंचल में ऐसे कई गांव हैं, जहां धीमा जहर के रूप में लोगों को फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसका परिणाम यह है कि वे शारीरिक रूप से क्षीण होने के साथ कई बीमारियों से पीडि़त भी होते जा रहे हैं।