scriptनिकाली कलश यात्रा, सजी झांकी | Vishwakarma jubilee | Patrika News
अलवर

निकाली कलश यात्रा, सजी झांकी

विश्वकर्मा जयंती मनाई

अलवरJan 29, 2018 / 10:53 pm

Shyam

Vishwakarma jubilee
थानागाजी. समीपवर्ती ग्राम पिपलाई में सोमवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस मौके पर गांव में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ठाकुर जी के मंदिर से शुरु होकर मुख्य मार्गांे से गुजरती हुई विश्वकर्मा मंदिर पहुंची। इस मौके पर मनीष शर्मा, शिम्भूदयाल जांगिड़, रामजीलाल जांगिड़, कालूराम जांगिड़, हनुमान जांगिड़, प्रकाश जांगिड़ आदि मौजूद थे।
नारायणपुर. कस्बे में स्थित मानसरोवर जोहड़े पर जांगिड़ उत्थान संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा महाराज को पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर कस्बा में झांकी निकाली गई। झांकी विभिन्न मार्गों के होते हुए जांगिड उत्थान संस्थान पहुंची। दोपहर में भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष बंशीधर अध्यापक, शांतिलाल जांगिड़, गिर्राज जांगिड़, राजू जांगिड़, सोहन लाल जांगिड़, देवकरण जांगिड़, चौथमल जांगिड़, महेंद्र जांगिड़, मातादीन जांगिड़, रघुवीर जांगिड़, सुभाष जांगिड़ आदि मौजूद थे।
थानागाजी ग्रामीण. कस्बे सहित क्षेत्र में जांगिड़ समाज की ओर से भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। जांगिड़ समाज की ओर से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
बारा भडक़ोल. जांगिड़ ब्राह्मण समाज शाखा बारा भडक़ोल की ओर से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। जांगिड़ ब्राह्मण समाज शाखा बारा भडक़ोल के अध्यक्ष सुभाष चन्द जांगिड़ ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती पूर्व शाम को विश्वकर्मा मंदिर परिसर में संकीर्तन का आयोजन किया गया। सुबह विधि-विधान से हवन पूजा-अर्चना के बाद प्रसादी वितरित किए गए। इस मौके पर छिलोड़ी, बेरला, बारा, महाराजपुरा, गोठडी, भडक़ोल, चिमरावली आदि गांव के जांगिड़ समाज के लोग मौजूद थे।
मुण्डावर. कस्बा स्थित जांगिड़ धर्मशाला में जांगिड़ समाज की ओर से विश्वकर्मा जयंती मातादीन जांगिड की अध्यक्षता में मनाई गई। प्रधान उजेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया। जांगिड़ समाज के मंत्री रामजस जांगिड़ ने उपस्थित सदस्यों से भाईचारे की भावना रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर मोहर सिंह , कन्हैया लाल, बाबूलाल, बोदनराम, हुकमचंद, दिलीप कुमार , राजेन्द्र, सतीश, रामनिवास, श्यामलाल, सुरेश सहित समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो