script

विकास की गति देखिए, अलवर में यहां 30 साल में पाइपलाइन आई, लेकिन पानी अभी तक नहीं आया, लोग हो रहे परेशान

locationअलवरPublished: Apr 02, 2019 05:34:01 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

अलवर में 30 साल बाद पाइपलाइन पहुंची, लेकिन पानी नहीं पहुंचा।

Water Problem In Mahawar Colony Alwar

विकास की गति देखिए, अलवर में यहां 30 साल में पाइपलाइन आई, लेकिन पानी अभी तक नहीं आया, लोग हो रहे परेशान

अलवर. राज्य में पिछले तीस सालों में छह सरकार बन चुकी हैं, इन सरकारों में अलवर जिले और शहर के विधायक मंत्री भी रहे लेकिन शहर की 200 फीट रोड स्थित महावर कोली कॉलोनी की पेयजल समस्या की आज तक किसी ने सुध नहीं ली। कॉलोनी की महिलाएं हाइवे क्रॉस कर पीने का पानी लाने के लिए मजबूर हैं। तीन माह पहले इस कॉलोनी में पानी की लाइन डाल दी गई है, लेकिन अभी उनसे जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है।
यहां रह रही करीब ढाई से तीन हजार आबादी वाले परिवारों की मुख्य आजीविका मजदूरी है। दिनचर्या की शुरुआत पानी लाने से होती है। प्रत्येक घरों के महिला-पुरुष सुबह बाल्टी, मटका लेकर निकलते हैं। जब तक पानी की पूर्ति नहीं होती वे पानी ढोते रहते हैं। साइकिल व मोटरसाइकिल से ला रहे दो सौ फीट रोड स्थित इस कॉलोनी के महिला-पुरुषों को फौजी कॉलोनी व मन्ना का रोड की कॉलोनियों की सरकारी टंकियों से पानी लाना पड़ता है। इसके लिए हाइवे क्रॉस करके जाना होता है। इससे वे कई बार वाहनों की चपेट में चुके हैं।
कॉलोनी में अमृत योजना में पानी की लाइन डाली गई है। जलापूर्ति के लिए जल्द कनेक्शन देना शुरू कर दिया जाएगा।
रामजीत सिंह मीना, एक्सईएन, पीएचईडी

ट्रेंडिंग वीडियो