जहां देखो वहां पानी के टैंकर दौड़ रहे शहर में पेयजल किल्लत के दौरान टैंकर माफिया किस कदर सक्रिय है इसका पता लगाने के लिए बुधवार को पत्रिका टीम ने शहर में चल रहे पानी की टैंकरों पर नजर दौड़ाई। इस दौरान शहर में जहां देखो वहां पानी के टैंकर दौड़ते और पानी की सप्लाई करते नजर आए। शहर के जेल चौराहा, दशहरा मैदान, धोबीघट्टा रोड, बहरोड़ रोड़, धोली दूब, राठ नगर, मनुमार्ग, अग्रसेन सर्किल, 200 फीट रोड, मंडी मोड़ भूगोर बाइपास, कटीघाटी और जयपुर रोड पर टैंकर ही टैंकर नजर आए। सप्लायरों से बातचीत करने पर किसी ने 500 रुपए तो किसी 600 रुपए एक टैंकर पानी का रेट बताया। साथ ही उन्होंने शहर के निकट बहरोड़ रोड, राजगढ़ रोड और जयपुर रोड स्थित खेतों में लगे बोङ्क्षरगों से पानी भरकर लाना बताया।
कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधी शहर में बिना गुणवत्ता जांच का पानी सप्लाई कर रहे टैंकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पानी की जांच के लिए जलदाय विभाग में प्रयोगशाला है तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भी कार्रवाई का अधिकार है, लेकिन इनमें से किसी भी टैंकर सप्लायरों पर जांच और कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में टैंकर सप्लायर बिना जांच वाला पथरीला पानी सप्लाई कर रहे हैं। जिससे लोगों को पथरी की समस्या भी हो रही है।