scriptWeapon Enthusiasts in Khairtal-Tijara | खैरतल-तिजारा में ह​​थियारों के शौकीन | Patrika News

खैरतल-तिजारा में ह​​थियारों के शौकीन

locationअलवरPublished: Aug 28, 2023 11:28:20 am

Submitted by:

susheel kumar

अलवर. नए जिले खैरतल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड़ में विरासती हथियारों की संख्या सर्वाधिक है। जिला प्रशासन की ओर से यहां से इसका रेकॉर्ड नए जिलों को भेज दिया गया है। करीब 700 फाइलें नए जिलों को भेजी गई हैं। ये वे फाइलें हैं जिनके उत्तराधिकारियों ने लाइसेंस ट्रांसफर के लिए यहां आवेदन किए थे। दो साल तक ये फाइलें ऐसे ही धूल फांकती रही। अब नए जिलों के कलक्टर इन फाइलों पर मुहर लगाएंगे।

खैरतल-तिजारा में ह​​थियारों के शौकीन
खैरतल-तिजारा में ह​​थियारों के शौकीन
नए जिलों में विरासती हथियार ज्यादा, उत्तराधिकारी के नाम लाइसेंस ट्रांसफर की जमा 700 फाइलें भेजीं

- खैरतल-तिजारा जिले में गई हैं करीब 500 फाइलें, करीब 185 फाइलें कोटपूतली-बहरोड़ जिले की

- अलवर जिले में ऐसी फाइलें महज 15 ही बचीं, अब लोगों को लाइसेंस ट्रांसफर की उम्मीद जगी
अलवर. नए जिले खैरतल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड़ में विरासती हथियारों की संख्या सर्वाधिक है। जिला प्रशासन की ओर से यहां से इसका रेकॉर्ड नए जिलों को भेज दिया गया है। करीब 700 फाइलें नए जिलों को भेजी गई हैं। ये वे फाइलें हैं जिनके उत्तराधिकारियों ने लाइसेंस ट्रांसफर के लिए यहां आवेदन किए थे। दो साल तक ये फाइलें ऐसे ही धूल फांकती रही। अब नए जिलों के कलक्टर इन फाइलों पर मुहर लगाएंगे। अलवर जिले के पास ऐसी करीब 15 ही फाइलें बची हैं। लोगों को उम्मीद जगी है कि अब लाइसेंस उनके नाम हो सकते हैं।
इस तरह भेजी गई हैं शस्त्र फाइलें
नए जिलों में धीरे-धीरे रेकॉर्ड भेजा जा रहा है। उसी में न्याय शाखा का भी रेकॉर्ड शामिल है। ये रेकॉर्ड महत्वपूर्ण है जो अब भेजा गया है। बताते हैं कि जिले में हथियारों की संख्या हजारों में है। इसी में विरासती हथियार करीब तीन हजार के आसपास हैं। इनमें करीब 700 लोगों ने अपने नाम लाइसेंस कराने के लिए दो साल पहले जिला प्रशासन में आवेदन किए थे। ये फाइलें धूल फांकती रही लेकिन किसी भी कलक्टर ने पास नहीं की जबकि हर दिन लोगों ने यहां चक्कर काटे। खैरतल-तिजारा जिले की ऐसी फाइलें करीब 500 बताई जा रही हैं। वहीं कोटपूतली-बहरोड़ जिले की 185 के आसपास। इन हथियारों में एक नाली, दो नाली, 12 बोर बंदूक, टोपीदार बंदूक, पिस्टल, रिवाल्वर आदि शामिल बताई जा रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.