script

दिन में धूप, शाम को तेज अंधड़ के साथ बारिश व ओले

locationसूरतPublished: Apr 27, 2017 06:49:00 pm

Submitted by:

Shailesh pandey

अलवर. जिले में गुरुवार को दिन में चटक धूप निकली तो शाम को तेज अंधड़ के साथ राहत की बारिश हुई। इस दौरान बहरोड, डूमरोली सहित तलवाना व रेवाना में जहां चने के आकार के ओले गिरे, तो अलवर शहर सहित बानसूर, सोड़ावास, मांजरीकला आदि में हल्की बारिश हुई।

अलवर. जिले में गुरुवार को दिन में चटक धूप निकली तो शाम को तेज अंधड़ के साथ राहत की बारिश हुई। इस दौरान बहरोड, डूमरोली सहित तलवाना व रेवाना में जहां चने के आकार के ओले गिरे, तो अलवर शहर सहित बानसूर, सोड़ावास, मांजरीकला आदि में हल्की बारिश हुई। 
बारिश व ओले से तापमान गिर गया और इसके बाद चली ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दी। वहीं, अंधड़ से कई स्थानों पर पेड़ टूट गए, जिससे विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। पिछले दो-तीन दिन से मौसम के मिजाज में आए परिवर्तन का दौर गुरुवार को भी जारी रहा।
 इस दिन सुबह आमदिनों की भांति चटक धूप निकली, जिससे बचने के लिए लोगों को स्कार्फ, स्वाफी आदि का सहारा लेना पड़ा। घरों में पंखे, कूलर व एसी भी घरघराकर चले। दोपहर तीन बजे बाद मौसम ने एकाएक पलटा खाया और तेज हवाएं चलने लगी। 
इसके कुछ देर बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को गर्मी व पसीने से तो राहत मिली, लेकिन अंधड़ से लाइनों में फाल्ट आने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। गुरुवार को अधिकतम तापमान जहां 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं बारिश व ओलों से न्यूनतम तापमान गिरकर 24 डिग्री पर पहुंच गया। 

ट्रेंडिंग वीडियो