scriptWeather patterns are not known in the district | जिले में पता नहीं चलता मौसम का मिजाज | Patrika News

जिले में पता नहीं चलता मौसम का मिजाज

locationअलवरPublished: Jan 17, 2023 01:39:17 am

Submitted by:

Shyam Sharma

पांच साल से खराब है ऑटोमैटिक वेदर मशीन

जिले में पता नहीं चलता मौसम का मिजाज
अलवर. नौगांवा कृषि अनुसंधान केंद्र पर स्थापित मौसम वैधशाला।
अलवर. जिले के नौगांवा कस्बे के कृषि अनुसंधान केन्द्र पर स्थापित मौसम वैधशाला लगभग 5 सालों से नाकारा साबित हो रही है । गौरतलब है कि कस्बे के कृषि अनुसंधान केन्द्र पर लाखों रूपये की मौसम वैधशाला स्थापित है पर रखरखाव बजट उपलब्ध नहीं होने के कारण ये मौसम वैधशाला दम तोडती नजर आ रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.