जिले में पता नहीं चलता मौसम का मिजाज
अलवरPublished: Jan 17, 2023 01:39:17 am
पांच साल से खराब है ऑटोमैटिक वेदर मशीन


अलवर. नौगांवा कृषि अनुसंधान केंद्र पर स्थापित मौसम वैधशाला।
अलवर. जिले के नौगांवा कस्बे के कृषि अनुसंधान केन्द्र पर स्थापित मौसम वैधशाला लगभग 5 सालों से नाकारा साबित हो रही है । गौरतलब है कि कस्बे के कृषि अनुसंधान केन्द्र पर लाखों रूपये की मौसम वैधशाला स्थापित है पर रखरखाव बजट उपलब्ध नहीं होने के कारण ये मौसम वैधशाला दम तोडती नजर आ रही है।