रोडवेज की ये कैसी फिटनेस? बसों में नहीं फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन सिलेंडर
अलवरPublished: Jan 17, 2023 10:32:43 pm
अलवर. राजस्थान रोडवेज की बसें 'डग्गेमारी' वाहन से कम नहीं हैं। अलवर जिले में रोडवेज बसों में ना फर्स्ट एड बाॅक्स हैं और ना ही अग्निशमन सिलेंडर। ऐसे हालात में रोडवेज बसों में कभी हादसा हो सकता है, लेकिन रोडवेज प्रबंधन यात्रियों के जान-माल के खतरे को नजर अंदाज कर इन बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करा सड़कों पर दौड़ा रहा है।


रोडवेज की ये कैसी फिटनेस? बसों में नहीं फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन सिलेंडर,रोडवेज की ये कैसी फिटनेस? बसों में नहीं फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन सिलेंडर,रोडवेज की ये कैसी फिटनेस? बसों में नहीं फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन सिलेंडर,रोडवेज की ये कैसी फिटनेस? बसों में नहीं फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन सिलेंडर
- जिले के तीनों आगार की रोडवेज बसों में नहीं सुरक्षा उपकरण - रोडवेज प्रशासन ने जयपुर से जारी कराया बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट अलवर. राजस्थान रोडवेज की बसें 'डग्गेमारी' वाहन से कम नहीं हैं। अलवर जिले में रोडवेज बसों में ना फर्स्ट एड बाॅक्स हैं और ना ही अग्निशमन सिलेंडर। ऐसे हालात में रोडवेज बसों में कभी हादसा हो सकता है, लेकिन रोडवेज प्रबंधन यात्रियों के जान-माल के खतरे को नजर अंदाज कर इन बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करा सड़कों पर दौड़ा रहा है।