scriptलॉक डाउन में खा गए गरीबों का गेहूं और चावल, अब मुकदमें दर्ज | Wheat and rice poor people eaten in lock down, now fir filed | Patrika News

लॉक डाउन में खा गए गरीबों का गेहूं और चावल, अब मुकदमें दर्ज

locationअलवरPublished: May 08, 2020 10:01:05 am

Submitted by:

Dharmendra Adlakha

लॉक डाउन के दौरान राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर रसद विभाग ने जिले के 30 राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें 18 राशन डीलरों के लाइसेंस निलम्बित किए हैं तथा चार के खिलाफ एफआईआर और आठ को नोटिस जारी किए गए हैं।

लॉक डाउन के दौरान राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर रसद विभाग ने जिले के 30 राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें 18 राशन डीलरों के लाइसेंस निलम्बित किए हैं तथा चार के खिलाफ एफआईआर और आठ को नोटिस जारी किए गए हैं।

जिला रसद अधिकारी राहुल राज जादौन ने बताया कि वैश्वि महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण के दौरान जिले में राशन सामग्री वितरण में अनियमितता बरतने वाले उचित मूल्य के दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसके तहत तिजारा तहसील के ग्राम सारेकलां के राशन डीलर हाकम अली, कठूमर तहसील के ग्राम कालवाड़ी के राशन डीलर ओमप्रकाश मीना तथा बहरोड़ तहसील के ग्राम कांकरदोपा के राशन डीलर ताराचन्द के लाइसेंस निलम्बित किए गए हैं तथा इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इसी प्रकार किशनगढ़बास तहसील के ग्राम बम्बोरा की राशन डीलर मीना मुखीजा, किशनगढबास तहसील के ग्राम ईस्माइलपुर के राशन डीलर हारुन खान, रैणी तहसील के ग्राम माचाडी की राशन डीलर मीनाक्षी मीना, अलवर ग्रामीण के ग्राम जटियाना के राशन डीलर आनन्दीलाल, किशनगढबास तहसील के ग्राम बाघोड़ा की राशन डीलर नीरू यादव, मुण्डावर तहसील के ग्राम रसगण के राशन डीलर जोतूराम, अलवर ग्रामीण के ग्राम बिलेटा के राशन डीलर छोटूलाल यादव, बहरोड तहसील के ग्राम शेरपुर के राशन डीलर विजय सिंह, बहरोड़ तहसील के ग्राम बडऱ्ोद के राशन डीलर हवासिंह, अलवर शहर के राशन डीलर राजेश चौधरी, घनश्याम सैन, अतरसिंह, संजय शर्मा, वेदप्रकाश व रामवीर, भिवाड़ी के राशन डीलर अजयपाल, मुण्डावर तहसील के ग्राम उलाहेड़ी की राशन डीलर संतरादेवी तथा अलवर ग्रामीण के ग्राम ढाकपुरी के राशन डीलर बिजेन्द्र सिंह का लाइसेंस अनियमितता बरतने पर निलम्बित किया गया है।
वहीं, बहरोड तहसील के ग्राम गादोज के राशन डीलर मुख्तयार सिंह, रैणी तहसील के ग्राम बबेली (अटेच) के राशन डीलर जगराम सिंह, लक्ष्मणगढ़ तहसील के ग्राम जटवाड़ा के राशन डीलर लल्लूराम मीना, तिजारा तहसील के ग्राम मलियारजट की राशन डीलर हमीदा, तिजारा तहसील के ग्राम लपाला के राशन डीलर नसरूद्दीन, लक्ष्मणगढ़ तहसील के ग्राम टोडानागर के राशन डीलर सुरेश कुमार, तिजारा तहसील के ग्राम ईसरोदा की राशन डीलर अरसीदा तथा राजगढ़ तहसील के ग्राम नयाबास बोलका के राशन डीलर रामफूल मीना को अनियमितता की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार खाद्यान परिवहनकर्ता विनोद शर्मा के विरुद्ध अनियमितता बरतने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो