अलवरPublished: Sep 20, 2023 11:11:49 am
susheel kumar
अलवर. विधानसभा चुनाव में इस बार वोट प्रतिशत बढ़ने के पूरे आसार हैं। चुनाव आयोग उसी के तहत तैयारी में लगा है। आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से सर्वे कराया गया। इसमें 26.88 लाख मतदाता घरों पर मिले हैं। यानी ये एक्विट मतदाता हैं। इनके अलावा 5575 मतदाता दूसरे जिलों में शिफ्ट हो गए। वहीं 6662 मतदाता मर चुके। दूसरे जिलों में शिफ्ट होने वाले व मरने वाले मतदाताओं के नाम सूचियाें से हटाए गए हैं ताकि मतदान प्रतिशत में इनका नाम मत प्रयोग न करने वालों में न आए।