scriptWho took away the authority of Mewat Development Board | मेवात विकास बोर्ड का अ​धिकार कौन छीन ले गया | Patrika News

मेवात विकास बोर्ड का अ​धिकार कौन छीन ले गया

locationअलवरPublished: Oct 01, 2023 11:31:10 am

Submitted by:

susheel kumar

अलवर. जिला परिषद की साधारण सभा ने मेवात विकास बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में प्रवेश करने का एक मामला सामने आया है। ये मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि कलक्टर की अध्यक्षता वाली समिति को ये हक था लेकिन साधारण सभा को नहीं।

मेवात विकास बोर्ड का अ​धिकार कौन छीन ले गया
मेवात विकास बोर्ड का अ​धिकार कौन छीन ले गया
जिला परिषद की साधारण सभा ने कर दिया मेवात विकास बोर्ड के कामों का अनुमोदन
- डीएम की अध्यक्षता वाली समिति को करने थे ये प्रस्ताव, परिषद ने खुद ही नए प्रस्ताव मंगवाकर सरकार को भेजने के लिए कहा
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.