अलवरPublished: Oct 01, 2023 11:24:52 am
susheel kumar
अलवर. प्रदेश सरकार की ओर से नगर परिषद को नगर निगम बनाए करीब दो माह हो गए लेकिन निगम की आय कैसे बढ़ेगी? इस पर किसी ने मंथन नहीं किया। नेताओं से लेकर अफसर सफाई से लेकर रोड लाइट के ठेकों में ही लगे हैं। अभी ये ही नहीं हो पा रहे हैं। जानकार कहते हैं कि निगम का बजट 300 करोड़ पार पहुंचेगा। ऐसे में आय के साधन बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को काम करना चाहिए।