scriptहार-जीत एक सिक्के के दो पहलू | Win and win | Patrika News
अलवर

हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू

13वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

अलवरOct 17, 2019 / 02:10 am

Shyam

हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू

अलवर. प्रतापगढ़ में विजेता खिलाडिय़ों के साथ अतिथि।.

अलवर. जिले के प्रतापगढ़. कस्बे की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हुई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि व जयपुर के एससीटीओ लोकेश कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि बीडियो नंदकिशोर शर्मा, मनोज कुमार, कप्तान सिंह, मातादीन मीणा, कायम सिंह राजावत, गिरिराज प्रसाद, धूडा राम खटाना व श्रवण कुमार थे। अध्यक्षता एडीपीसी अलवर चाणक्य लाल शर्मा ने की। समारोह में अतिथियों ने कहा कि हार और जीत एक सिक्केे के दो पहलू हैं। ऐसे में खिलाडिय़़ों को हार से निराश नहीं होना चाहिए। इससे पूर्व अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक जटाशंकर यादव, सह संयोजक गजानंद शर्मा व अनीता यादव ने स्वागत किया। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता रही टीमों, भामाशाहों व शारीरीक शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हनुमान सहाय मीणा, तुलसीराम टेलर, दीपक पटेल, कमलेश सेन, मनोज शर्मा, कपिल चौधरी, प्रमिला यादव, राम नाथ मीणा, राजेंद्र मीणा, सीताराम प्रजापत, रोहन पहाडयि़ा, ओम प्रकाश यादव, कैलाश मीणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन मनोज कुमार शर्मा व अर्जुन लाल मीणा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो