टहला थाना क्षेत्र के माण्डलवास गांव में सर्पदंश से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि माण्डलवास निवासी रामबाबू मीना पुत्र श्रवण कुमार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह और पत्नी मनीषा (28) खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सर्पदंश के बाद पत्नी को टहला चिकित्सालय में लाए, जहां से राजगढ़ रेफर कर दिया। राजगढ़ चिकित्सालय में मनीषा की उपचार के दौरान मौत हो गई। ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
अलवर•Aug 06, 2024 / 12:41 am•
Kailash
Hindi News / Videos / Alwar / सर्पदंश से महिला की मौत…. देखें वीडियो….