scriptअलवर के युवा ने आईपीएल मैचों में इसके खिलाफ दायर की याचिका, 9 राज्यों को जारी हुआ नोटिस | YOUTH OF ALWAR FILE PETITION IN NGT AGAINST WATER WASTAGE IN IPL | Patrika News

अलवर के युवा ने आईपीएल मैचों में इसके खिलाफ दायर की याचिका, 9 राज्यों को जारी हुआ नोटिस

locationअलवरPublished: Mar 13, 2018 03:24:57 pm

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर के युवा ने आईपीएल में इसके खिलाफ एनजीटी में दायर की याचिका, एनजीटी ने ९ राज्यों को जारी किया नोटिस।

YOUTH OF ALWAR FILE PETITION IN NGT AGAINST WATER WASTAGE IN IPL
अलवर. बीसीसीआई की ओर से आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में लाखों लीटर पानी की बर्बादी पर अलवर के एक युवा ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में याचिका दायर की है। अलवर के विद्यार्थी हैदर अली ने यह याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई इसी सप्ताह होनी है। इस याचिका में कहा है कि आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट देश कई राज्यों में हो रहा है। इसके मैच 7 अप्रेल से प्रारम्भ होने वाले हैं जिनमें कुल मैचों की संख्या 51 होगी। इन मैचों में पिच पर लाखों लीटर पानी की बर्बादी होती है। एनजीटी ने प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन मंत्रालय को नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही 11 राज्यों के प्रमुख शासन सचिवों को तलब किया है। अलवर का यह युवा पहले भी इस मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चुका है। जनता कॉलोनी मूंगस्का निवासी हैदर अली इससे पहले बीसीसीआई के मुम्बई मुख्यालय पर धरना भी दे चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो