scriptZilla Parishad: Failed in six construction work standards | जिला परिषद : छह निर्माण कार्य मानकों में फेल...भुगतान की संस्तुति करने वालों को इनाम में दी नौकरी | Patrika News

जिला परिषद : छह निर्माण कार्य मानकों में फेल...भुगतान की संस्तुति करने वालों को इनाम में दी नौकरी

locationअलवरPublished: May 26, 2023 11:01:14 am

Submitted by:

susheel kumar

अलवर. जिला परिषद के खेल निराले हैं। आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में है। नवंबर 2022 में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने मानकों में फेल मिले छह निर्माण कार्यों के वसूली करने के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकांश केसों में सबको माफ कर दिया। यही नहीं तकनीकी सहायक पर कड़ी कार्रवाई करने की बजाय उसे संविदा पर फिर से चार माह बाद नौकरी दे दी गई।

जिला परिषद : छह निर्माण कार्य मानकों में फेल...भुगतान की संस्तुति करने वालों को इनाम में दी नौकरी
जिला परिषद : छह निर्माण कार्य मानकों में फेल...भुगतान की संस्तुति करने वालों को इनाम में दी नौकरी
अलवर. जिला परिषद के खेल निराले हैं। आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में है। नवंबर 2022 में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने मानकों में फेल मिले छह निर्माण कार्यों के वसूली करने के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकांश केसों में सबको माफ कर दिया। यही नहीं तकनीकी सहायक पर कड़ी कार्रवाई करने की बजाय उसे संविदा पर फिर से चार माह बाद नौकरी दे दी गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.