जिला परिषद ने कागजों में ऐसे दौड़ाई सफारी
अलवरPublished: Oct 02, 2023 11:23:43 am
अलवर. विधायकों ने जनता के विकास कार्य करवाने के लिए जिला परिषद में सैकड़ों प्रस्ताव भेजे लेकिन उनमें से तमाम प्रस्ताव अटके हुए हैं। तकनीकी स्वीकृतियों से लेकर वित्तीय अनुमति नहीं दी गई, पर परिषद ने अपने लिए सफारी गाड़ी खरीदने को 72 घंटे में ही सभी स्वीकृतियां पास कर दी।


जिला परिषद ने कागजों में ऐसे दौड़ाई सफारी
जनता के कामों की अनुमति महीनों से अटकी, सफारी की सभी स्वीकृतियां 72 घंटे में निकाली
- विधायकों ने दिए थे सैकड़ों काम, उनकी तकनीकी व वित्तीय स्वीकृतियां तमाम फंसी हुईं - दो विधायकों ने परिषद को गाड़ी के लिए दिए पैसे तो उसकी स्वीकृतियां सभी निकाल दी गईं
- जिला परिषद की कार्य प्रणाली के दो रंग आए सामने, कुछ विधायकों ने इस मामले को बनाया मुद्दा