scriptZilla Parishad ran a safari on paper like this | जिला परिषद ने कागजों में ऐसे दौड़ाई सफारी | Patrika News

जिला परिषद ने कागजों में ऐसे दौड़ाई सफारी

locationअलवरPublished: Oct 02, 2023 11:23:43 am

Submitted by:

susheel kumar

अलवर. विधायकों ने जनता के विकास कार्य करवाने के लिए जिला परिषद में सैकड़ों प्रस्ताव भेजे लेकिन उनमें से तमाम प्रस्ताव अटके हुए हैं। तकनीकी स्वीकृतियों से लेकर वित्तीय अनुमति नहीं दी गई, पर परिषद ने अपने लिए सफारी गाड़ी खरीदने को 72 घंटे में ही सभी स्वीकृतियां पास कर दी।

जिला परिषद ने कागजों में ऐसे दौड़ाई सफारी
जिला परिषद ने कागजों में ऐसे दौड़ाई सफारी
जनता के कामों की अनुमति महीनों से अटकी, सफारी की सभी स्वीकृतियां 72 घंटे में निकाली
- विधायकों ने दिए थे सैकड़ों काम, उनकी तकनीकी व वित्तीय स्वीकृतियां तमाम फंसी हुईं

- दो विधायकों ने परिषद को गाड़ी के लिए दिए पैसे तो उसकी स्वीकृतियां सभी निकाल दी गईं
- जिला परिषद की कार्य प्रणाली के दो रंग आए सामने, कुछ विधायकों ने इस मामले को बनाया मुद्दा
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.