scriptममता बनर्जी कोई इकोनॉमिस्ट नहीं है | Mamta Banerjee is not an economist | Patrika News

ममता बनर्जी कोई इकोनॉमिस्ट नहीं है

locationअंबालाPublished: Mar 20, 2021 06:55:54 pm

गृह मंत्री बोले, मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनने का विश्वास दिया

ममता बनर्जी कोई इकोनॉमिस्ट नहीं है

ममता बनर्जी कोई इकोनॉमिस्ट नहीं है

अंबाला. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लंबे अरसे के बाद अपने गृह क्षेत्र अंबाला छावनी में जनता दरबार लगाया। इसमें पूरे प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। गृहमंत्री अनिल विज ने शिकायतकर्ताओं की शिकायत को सुना और अपने स्टाफ को तुरंत उस पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए। इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने खुले आसमान के नीचे कड़ी धूप में बैठकर जनता की समस्याएं सुनी जबकि शिकायतकर्ता टैंट के नीचे छांव में खड़े होकर अपनी समस्याएं सुना रहे थे। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन कड़ी धूप में संघर्ष करते गुजरी है, छांव तो उन्हें कभी नसीब हुई ही नहीं।
ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने के आरोप पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि ममता बनर्जी कोई इकोनॉमिस्ट नहीं है और जितने इकोनॉमिक रेटिंग के इंस्टिट्यूशन हैं वो भारत के बारे में बहुत अच्छा और सार्थक संदेश दे रहे हैं। विज ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को खड़ा किया है। एक साल जो कोरोना का रहा जिसमे सारे विश्व की अर्थव्यवस्था लडख़ड़ा गई उसमे भी मोदी ने देश को खड़ा करके रखा है, लोगों का उत्साह बढ़ा कर रखा है, इंडस्ट्रीज का उत्साह बढ़ा कर रखा है और देश की ग्रोथ हुई है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो