scriptहरियाणा सरकार पूरा कर रही बड़ा चुनावी वायदा,सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर किया 2000 रूपए प्रतिमाह | social security pension will be 2 thousand rupees per month in haryana | Patrika News

हरियाणा सरकार पूरा कर रही बड़ा चुनावी वायदा,सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर किया 2000 रूपए प्रतिमाह

locationअंबालाPublished: Oct 01, 2018 08:04:27 pm

Submitted by:

Prateek

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर सभी तरह की पेंशन में 200 रूपए मासिक की बढ़ौतरी की गई है…

haryana cm file photo

haryana cm file photo

(चंडीगढ़/अंबाला): हरियाणा में आगामी एक नवम्बर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रतिमाह दो हजार रूपए दी जाएगी। प्रदेश की भाजपा सरकार ने अब तक 1800 रूपए प्रतिमाह दी जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 200 रूपए बढाने का आदेश जारी कर अपना चुनावी वायदा पूरा किया है।

 

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर सभी तरह की पेंशन में 200 रूपए मासिक की बढ़ौतरी की गई है। यह बढ़ोतरी नवम्बर माह से लागू हो जाएगी। इस बढ़ौतरी से पेंशन प्राप्त करने वालों को सालाना 207 करोड़ का लाभ होगा।

 

वित्त मंत्री ने बताया कि हरियाणा की भाजपा सरकार प्रदेश के लोगों से किए गये सभी वायदों की पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में बुजुर्गों सहित कई अन्य श्रेणियों के तहत मिलने वाली पेंशन को 2 हजार रूपए मासिक करते हुए चुनावी घोषणापत्र के एक बड़े वायदे को सरकार ने पूरा कर दिया। अभी तक इन श्रेणियों को 1800 रूपये प्रतिमाह पेंशन मिल रही थी। उन्होंने बताया की एक नवम्बर से विधवा पेंशन, निशक्तजन पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, बौना भत्ता और किन्नर भत्ता को भी 1800 रूपए मासिक से बढ़ाकर 2 हजार रूपये कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब निराश्रित बच्चों को 900 रूपए की बजाय 1100 रूपए और स्कूल ना जा सकने वाले दिव्यांग बच्चों को 1200 रूपए की बजे 1400 रूपए मिलेंगे।


कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की वर्तमान में हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले लाभपात्रों की संख्या 15 लाख 13 हजार 602, विधवा पेंशन लेने वाली महिलाओं की संख्या 6 लाख 73 हजार 629 और निशक्त पेंशन लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 53 हजार 789 है।


उन्होंने बताया की लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ते के अंतर्गत 33 हजार 907 लाभार्थी और निराश्रित बच्चों की संख्या 2 लाख 11 हजार 403 है। इसी प्रकार अन्य श्रेणी में पेंशन लेने वाले लाभार्थियों की संख्या करीब 9800 है। भाजपा ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन उस समय के 1000 रूपए प्रतिमाह से बढाकर 2000 रूपए करने का वायदा किया था। सत्तारूढ होने के बाद पार्टी की सरकार ने हर साल दो सौ रूपए बढाते हुए पांच साल में पेंशन 2000 रूपए करने का वायदा पूरा किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो