scriptइस जिले की गौरव गाथा लिखने की बड़ी तैयारी, 10 दिनों तक होगा महोत्सव का आयोजन | Ambedkar Nagar mahotsav 2018 on October 26 | Patrika News

इस जिले की गौरव गाथा लिखने की बड़ी तैयारी, 10 दिनों तक होगा महोत्सव का आयोजन

locationअम्बेडकर नगरPublished: Sep 17, 2018 12:47:37 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

इस जिले की गौरव गाथा लिखने की बड़ी तैयारी, 10 दिनों तक होगा महोत्सव का आयोजन

ambedkar nagar

इस जिले की गौरव गाथा लिखने की बड़ी तैयारी, 10 दिनों तक होगा महोत्सव का आयोजन

अम्बेडकरनगर. 1995 में फैज़ाबाद से अलग होकर बसपा प्रमुख मायावती द्वारा घोषित किये गए अम्बेडकर नगर जिले में पिछले कई सालों से यहां की सिविल सोसायटी की तरफ से अम्बेडकर नगर महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें इस जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ साथ तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

अम्बेडकर नगर महोत्सव 2018 की तैयारी के लिए जिला मुख्यालय के होटल अविरल पैलेस में महोत्सव आयोजन समिति की तरफ एक पत्रकार वार्ता आयोजन समिति द्वारा की गई जिसमें बताया गया कि इस बार यह आयोजन सिविल सोसायटी और प्रशासन के सहयोग से 10 दिनों तक चलेगा।

पूर्व विधायक को सौंपी गई कमान


कई सालों से आयोजित होने वाले अम्बेडकर नगर महोत्सव की कमान इस बार पूर्व विधायक पवन पांडेय को सौंपी गई है। पवन पांडेय ने बताया कि 10 दिवसीय चलने वाले महोत्सव कार्यक्रम में अपने जिले की प्रतिभाओं को भी इस कार्यक्रम के माध्यम से नई पहचान बनाने का मौका मिलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय प्रतिभागियों को जिले का नाम रोशन करने का मौका मिलेगा ।

26 अक्टूबर से होगा महोत्सव का आयोजन


अम्बेडकर नगर महोत्सव समिति के सर्वजीत त्रिपाठी, सचिव अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अहमद मेंहदी की उपस्थिति में मुख्य संयोजक पवन पाण्डेय ने अम्बेडकरनगर महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने का लक्ष्य रखा है। महोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रभात यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये बताया कि इस बार महोत्सव दस दिवसीय होगा 26 अक्टूबर को महोत्सव के भव्य मेले का उद्घाटन होगा जिसमें देश और प्रदेश के कोने कोने से दुकानों के स्टाल व सरकारी विभाग के स्टाल, बच्चों के लिये तरह तरह के झूले मेले का मुख्य आकर्षण होंगे, जिसका उद्घाटन सांसद डॉ हरिओम पांडेय, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर, पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।
ये होगा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण


आयोजन समिति की तरफ से बताया गया कि स्थानीय कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ देश की नामचीन वालीवुड की हस्तियां, वालीवुड के प्लेबैक सिंगर, और भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे। इसके अलावा जिले के ऐसे लोग, जिन्होंंने किसी भी क्षेत्र में जिले का मान बढ़ाया है, उन्हें अम्बेडकरनगर रत्न, अम्बेडकर नगर गौरवसुल्तान जैसी उपाधियों से नवाजा जाएगा। सम्मानों का वितरण प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों के कुलपतियों और पत्रकारों द्वारा किया जायेगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो