scriptबीजेपी सांसद का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बड़ा बयान | Big statement on BJP MP of Congress National President | Patrika News

बीजेपी सांसद का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बड़ा बयान

locationअम्बेडकर नगरPublished: Sep 21, 2018 07:37:27 pm

बीजेपी सांसद की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को खुली चुनौती, राहुल गांधी को बताया विक्षिप्त….

Ambedkar Nagar

बीजेपी सांसद का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बड़ा बयान

अम्बेडकर नगर। बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध दिए गए बयान पर अम्बेडकरनगर बीजेपी सांसद हरिओम पाण्डेय ने चुनौती देते हुए कहा कि राहुल गांधी विछिप्त है। उन्हें वर्णमाला तक का ज्ञान नहीं है। सांसद ने कहाकि अगर राहुल ‘क’ से ‘ज्ञ’ तक स्वर और व्यंजन पढ़ दें तो सब कुछ हार जाऊंगा।
बीजेपी सांसद की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को खुली चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एक अमर्यादित बयान दिया गया था, जिसमे कहा गया था कि गली गली में शोर है, देश का चौकीदार चोर है। जिसे सुनने के बाद नाराज अम्बेडकरनगर के बीजेपी सांसद ने यहाँ तक कह डाला की राहुल गांधी बच्चा है, हीन भावना से ग्रसित है। बड़ा हो रहा है लेकिन मानसिक विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहाकि राहुल को पाठशाला में ट्रेनिंग लेना चाहिए। सांसद ने कहाकि राहुल गांधी का बयान बहुत निंदनीय है और वह विक्षिप्त हैं। उन्हें वर्णमाला तक का ज्ञान नहीं है अगर ‘क’ से ‘ज्ञ’ तक और स्वर-व्यंजन पढ़ दें तो सब कुछ हार जाऊंगा।
सांसद के बयान पर बौखलाई कांग्रेस, दी कड़ी प्रतिक्रिया-
इस मुद्दे पर कॉंग्रेस के जिला प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहाकि जबसे मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से चाहे अरुण जेटली हों, स्मृति ईरानी हों, सब भाजपाइयों में पागलपन की होड़ लग गई है। उन्होंने कहाकि होने वाले प्रधानमंत्री राहुल गाँधी जो कि देश ही नही विश्व के नेता हैं, उनको कौन कितना गाली दे सकता है, इसकी भाजपा में होड़ लग गई है। उन्होंने कहाकि भाजपा के लोग पागल हो गए हैं। सही बात ये है कि अभी जेटली जी अपना इलाज कराके लौटे हैं। भाजपा पर अभद्र भाषा का प्रयोग कार्टर हुए कहाकि कांग्रेस ने पहले से ही आगरा और राँची में पागलखाना खुलवा रखा है और सत्ता से उतरते ही इन सबको वहीं भर्ती होना पड़ेगा। भाजपा के सारे नेता मोदी से लेकर हरिओम तक वहीं जाएंगे। जब से मोदी पीएम बने हैं, तब से सोशल मीडिया को इन लोगों ने गाली दे दे करके इतना गंदा कर दिया है कि भाजपा वाले अपने परिवार वालो के साथ बैठ करके अपना पोस्ट नही देख सकते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के बयान इतने अमर्यादित हैं कि उन्हें उनकी भाषा मे हूबहू लिखा भी नही जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो