scriptBJP Candidate List Lok sabha Election 2024: मोदी के साथ किया लंच और मिल गया बीजेपी का टिकट, बीजेपी ने 51 उम्मीदवारों में से 4 नए चेहरे उतारे | BJP Candidate List Lok sabha Election 2024 Had lunch with Modi and got BJP ticket | Patrika News
अम्बेडकर नगर

BJP Candidate List Lok sabha Election 2024: मोदी के साथ किया लंच और मिल गया बीजेपी का टिकट, बीजेपी ने 51 उम्मीदवारों में से 4 नए चेहरे उतारे

BJP Candidate List Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने अपने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, जिसमें यूपी में 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों का एलान किया है।

अम्बेडकर नगरMar 02, 2024 / 08:42 pm

Upendra Singh

bjp_candidate_list_lok_sabha_election_2024.jpg

BJP Candidate List Lok sabha Election 2024

BJP Candidate List Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बहुत जल्द ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसमें पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से ताल ठोकेंगे तो वहीं स्मृति ईरानी अमेठी से चुनावी मैदान में हैं। 51 उम्मीदवारों में से 4 नए चेहरे मैदान में हैं, इसमें श्रावस्ती से साकेत मिश्र, अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और नगीना से ओम कुमार को टिकट मिला है।
https://twitter.com/mpriteshpandey/status/1761621243210641629?ref_src=twsrc%5Etfw

अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडे को टिकट मिला है। एक हफ्ते पहले ही रितेश पांडे ने रविवार को बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। रितेश पांडे उन 9 सांसदों में शामिल थे, जिन्होंने संसद के बजट सत्र के दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच किया था। तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और कहा जा रहा था जल्द ही रितेश पांडे बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम सकते हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
यह भी पढ़ें

वरुण गांधी, मेनका गांधी और बृजभूषण के नाम बीजेपी की पहली लिस्ट से गायब, इनके कटेंगे टिकट!


बसपा सांसद रितेश पांडे के पिता बहुजन समाज पार्टी से विधायक रह चुके हैं। साल 2022 के चुनाव से पहले विधायक राकेश पांडे ने बसपा को छोड़ सपा जॉइन कर ली थी। विधायक राकेश पांडे वर्तमान में जलालपुर सीट से विधायक चुने गए है। राकेश पांडे के सपा में शामिल होने के बाद बसपा सुप्रमो मायावती ने रितेश पांडे को बसपा संसदीय दल नेता के पद से हटा दिया था।

Home / Ambedkar Nagar / BJP Candidate List Lok sabha Election 2024: मोदी के साथ किया लंच और मिल गया बीजेपी का टिकट, बीजेपी ने 51 उम्मीदवारों में से 4 नए चेहरे उतारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो