scriptढाई लाख रुपये नकद लेकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा | police arrested thieves accused of stealing cash of 2.5lakh | Patrika News

ढाई लाख रुपये नकद लेकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

locationअम्बेडकर नगरPublished: Sep 23, 2018 07:04:22 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

ढाई लाख रुपये नकद और एक दर्जन कीमती मोबाइल लूट कर लुटेरे फरार हो गए

ambedkar nagar

ढाई लाख रुपये नकद लेकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

अम्बेडकर नगर. जिले में पिछले कई दिनों में लगातार हो रही लूट की वारदातों के सिलसिले में पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान ने आधा दर्जन अपराधियों को पकड़ा है। जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में गत 12 सितम्बर को एक मोबाइल कंपनी के सेल्स मैन को नेशनल हाइवे 233 पर मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने रात लगभग 8 बजे बभन ज्योति गांव के पास असलहे की नोक पर लूटा। ढाई लाख रुपये नकद और एक दर्जन कीमती मोबाइल लूट कर लुटेरे फरार हो गए।
एक स्कूल के पास इकट्ठा होने की सुरागरसी पर धाराएं लुटेरे

लगातार हो रही लूट की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। इसी बीच पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई संयुक्त टीम में कोतवाली टांडा और स्वाट टीम को सुराग मिला। उन्हें पता लगा कि नेशनल हाइवे 233 पर ही आधा दर्जन अपराधी एक स्कूल के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद इस टीम ने मौके पर छापा मारकर आधा दर्जन अपराधियों के साथ असलहा और लूट का मोबाइल एवम नकदी वगैरह बरामद किया गया है।
पूछताछ में अपराध कबूला

पकड़े गए आरोपी राजेन्द्र, अंकित, संदीप, सुरजीत, उमाशंकर और शिवम ने कुबूल किया कि मोबाइल सेल्स मैन के साथ उन्होंने लूट की थी। इन अपराधियों ने बताया कि वे लोग व्यापारियों और राहगीरों पर नजर बनाए रहते थे और जैसे ही मौका हाथ लगा लूट की घटना को अंजाम दे देते। पकड़े गए इन अपराधियों के पास से 10 अदद मोबाइल, तीन असलहा, लूट में प्रयोग की गई मोटर साइकिल के अलावा एक लाख 2 हजार टांडा और 4 हजार रुपये जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के लूट के नकद भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि इन सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज जा रहा है। उन्होंने बताया कि लूटकांड के खुलासे के लिए कोतवाली याद की टीम के प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल, उप निरीक्षक महेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल भरत शर्मा और बृजेश कुमार सिंह के अलावा स्वाट टीम के उपनिरिक्षक मोहम्मद अरशद, कांस्टेबल प्रभात मौर्य, पुनीत, अनिमेष, विकास, अमरेश जितेंद्र और उमेश ने मिलकर इस घटना का खुलासा किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो